लॉन्च हुआ वीवो Y33s 5G स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
वीवो ने चीन में अपनी Y-सीरीज के नए हैंडसेट वीवो Y33s 5G को लॉन्च कर दिया है।
यह स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए वीवो Y33s 4G हैंडसेट का 5G वेरिएंट है।
इस स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले, 13MP का मुख्य कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप और 5,000mAh की बैटरी है।
हालांकि, वीवो ने अभी तक भारत या अन्य बाजारों में इस हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में मिलता है IPS LCD HD+ डिस्प्ले
वीवो Y33s 5G में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन ,बॉटम बेजेल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में पीछे की तरफ आयताकार कैमरा यूनिट भी मिलता है।
हैंडसेट में 6.58 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेंसिटी है।
इस फोन में पॉली कार्बोनेट बैक और प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है।
फोन को तीन कलर ऑप्शंस- स्नो डॉन, नेबुला ब्लू और फ्लोराइट ब्लैक में पेश किया गया है।
जानकारी
पिछले साल लॉन्च हुआ था वीवो Y33s का 4G वर्जन
वीवो Y33s 5G चीन में वीवो के किफायती फोन के पोर्टफोलियो का सबसे नया हिस्सा है। इस हैंडसेट का 4G वर्जन पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया था। उम्मीद की जा रही है कि फोन का 5G वर्जन जल्द ही भारत में आएगा।
प्रोसेसर
वीवो Y33s 5G में है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर
वीवो Y33s 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
स्मार्टफोन के ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, GPS, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1 और एक 3.5mm पोर्ट शामिल हैं।
वीवो Y33s 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12-आधारित ओरिजिन ओशनOS पर काम करता है।
फोन में मिलने वाले साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा
फोन में मिलता है 13MP का मुख्य कैमरा
वीवो Y33s 5G में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा है।
सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए वीवो Y33s 5G फोन में सामने की तरफ 8MP का कैमरा मिलता है।
वीवो Y33s 5G स्मार्टफोन में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
वीवो Y33s 5G तीन स्टोरेज ऑप्शंस- 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध है।
जानकारी
इतनी होगी वीवो Y33s 5G स्मार्टफोन की कीमत
वीवो Y33s 5G के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,500 रुपये) है। वहीं, स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,500 रुपये) और 8GB+128GB मॉडल की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,100 रुपये) रखी गई है।