हुवाई P50E स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवाई ने अपने नए स्मार्टफोन हुवाई P50E को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने P50 सीरीज की लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवाई P50E को बुधवार (16 मार्च) को चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G 4G प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 50MP के मुख्य सेंसर दिया गया है। हुवावे का नया फोन चार अलग-अलग कलर वेरिएंट्स में आता है। इस स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी भी दी गई है।
फोन में मिलता है फुल HD+ OLED डिस्प्ले
हुवाई P50E में होल-पंच कटआउट डिजाइन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और वॉटर रेजिडेंट IP68 रेटिंग मिलता है। हुवाई P50E स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-HD+ (1224 x 2700 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, डिस्प्ले P3 वाइड कलर गैमेट और 458ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलती है। हुवाई P50E को चार कलर ऑप्शंस- गैलेक्सी ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक, स्नो व्हाइट और कोको गोल्ड शेड में उपलब्ध है।
फोन में मिलता है स्नैपड्रैगन 778G 4G प्रोसेसर
हुवाई P50E में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 4G प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। इस हैंडसेट को नैनो मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। हुवाई P50E में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2, GPS, GLONASS, 4G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, USB टाइप-C पोर्ट और NFC शामिल हैं। हुवाई P50E का डाइमेंशन 156.5x73.8mm, मोटाई 7.92mm और वजन लगभग 181 ग्राम है।
फोन में मिलता है 50MP का मुख्य सेंसर
हुवाई P50E में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें कि f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का वाइड-एंगल सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और f/3.4 अपर्चर वाला 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन का रियर कैमरा पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, माइक्रो मूवी, हाई पिक्सल मोड, सुपर वाइड-एंगल, सुपर नाइट सीन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और स्लो-मोशन को सपोर्ट करता है। हुवाई P50E में f/2.4 अपर्चर वाला 13MP का सेल्फी शूटर है।
फोन में मिलती है 4,100mAh की बैटरी
हुवाई P50E स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,100mAh की बैटरी दी गई है फोन के सेल्फी कैमरा में सेल्फी स्लो मोशन, स्मार्ट वाइड-एंगल स्विचिंग, पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, टाइमेड फोटो जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुवाई P50E में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर, कैमरा लेजर फोकस सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं।
इतनी है हुवाई P50E की कीमत
हुवाई P50E को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम+128GB और 8GB रैम+256GB में उपलब्ध है। हुवाई P50E फोन के 8GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,088 (लगभग 48,900 रुपये) है, जबकि 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,488 (लगभग 53,600 रुपये) रखी गई है। डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाला हुवाई P50E हार्मोनीOS 2 पर काम करता है। नया हुवाई स्मार्टफोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 24 मार्च से शुरू हो जाएगी।