नया 'मेटावर्स फोन' लॉन्च करने को तैयार है HTC, मिलेंगे खास फीचर्स
क्या है खबर?
ताइवान की टेक कंपनी HTC जल्द अपने यूजर्स के लिए एक खास स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
नया स्मार्टफोन कोई बजट फोन ना होकर हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस वाला फ्लैगशिप डिवाइस होगा।
सामने आया है कि इस डिवाइस को कंपनी खासतौर से उन यूजर्स के लिए लेकर आएगी, जो मेटावर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं।
आइए जानते हैं कि HTC का मेटावर्स फोन मार्केट में कब तक आएगा और क्यों खास होगा।
रिपोर्ट
अगले महीने मेटावर्स फोन लाएगी HTC
एंड्रॉयड अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में डिजिटाइम्स के हवाले से बताया है कि HTC का मेटावर्स फोन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
HTC एशिया पैसिफिक जनरल मैनेजर चार्ल्स हुआंग ने पब्लिकेशन से बताया कि कंपनी अप्रैल में खास मेटावर्स फोन लेकर आएगी।
कंपनी ने बताया है कि यह फोन AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) और VR (वर्चुअल रिएलिटी) ऐप्लिकेशंस को चलाने जितना पावरफुल होगा और इसकी मदद से मेटावर्स आधारित काम किए जा सकेंगे।
मेटावर्स
आइए मेटावर्स का मतलब समझें
पिछले साल फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर दिया और घोषणा की कि वह एक वर्चुअल दुनिया 'मेटावर्स' तैयार करेगी।
माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल जैसी दूसरी कंपनियां भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।
मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है, जहां डिजिटल अवतार की मदद से पहुंचा जा सकता है और दूसरे लोगों के अवतार से जुड़ने का विकल्प मिलता है।
मौजूदा सोशल मीडिया के मुकाबले मेटावर्स में कहीं बेहतर ढंग से चीजों को महसूस किया जा सकेगा।
कोशिशें
गूगल और सैमसंग भी कर चुकी हैं कोशिश
गूगल और सैमसंग जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी इससे पहले AR/VR मोबाइल डिवाइस लाने की कोशिशें कर चुकी हैं, लेकिन HTC का स्मार्टफोन इससे अलग हो सकता है।
ताइवाइन की टेक कंपनी PC आधारित वर्चुअल स्पेस में लंबे वक्त से काम कर रही है और ऐसा ही अनुभव यूजर्स के लिए मोबाइल डिवाइसेज पर ला सकती है।
मार्केट में नए HTC मेटावर्स फोन की सफलता इसकी कीमत और उपलब्धता जैसे पहलुओं पर भी निर्भर करेगी।
वाईवर्स
मेटावर्स का HTC से जुड़ा वर्जन वाईवर्स
HTC चेयरवुमन चेर वांग ने हाल ही में एक वीडियो में वाईवर्स (Viverse) पर बात की, जो मेटावर्स का HTC का अपना वर्जन है।
इसका कॉन्सेप्ट वैसी ही वर्चुअल दुनिया का है, जिसका वादा मेटा जैसी दूसरी कंपनियां कर रही हैं।
इस वर्चुअल दुनिया में भी यूजर्स को एकदूसरे से मिलने, मीटिंग्स का हिस्सा बनने और वर्चुअली दूसरे अनुभवों का लुत्फ उठाने का मौका उनके अवतार के साथ दिया जाएगा।
नया फोन इस वर्चुअल दुनिया से कनेक्ट हो सकता है।
VR हेडसेट
पिछले साल लॉन्च हुआ कंपनी का VR हेडसेट
HTC पिछले साल अक्टूबर में अपना VR हेडसेट भी वाइव फ्लो नाम से लेकर आई।
दूसरे हेडसेट्स की तरह होने के बजाय वाइव फ्लो में कोई कंट्रोलर नहीं दिया गया और सनग्लासेज-जैसा डिजाइन मिलता है।
499 डॉलर कीमत वाले इस हेडसेट में 2.1 इंच के दो LCD डिस्प्ले 1600x1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिए गए हैं।
डिवाइस में मोशन सेंसिंग और हैंड ट्रैकिंग के लिए दो कैमरे दिए गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ग्रेस्केल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटावर्स की वैल्यू आने वाले दिनों में ट्रिलियन डॉलर (अरबों रुपये) तक पहुंच सकती है। नाइकी और एडिडास जैसी कंपनियां अपने NFTs लॉन्च कर रही हैं। जल्द अन्य ब्रैंड्स भी मेटावर्स इवेंट्स का ट्रेंड अपना सकते हैं।