जल्द लॉन्च हो सकती है बजाज पल्सर 250, ये होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डॉयरेक्टर राजीव बजाज ने घोषणा किया है कि कंपनी इस नवंबर में भारत में अपनी 'सबसे बड़ी पल्सर' मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी।
इस बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को कंपनी पल्सर 250 नाम से लॉन्च करेगी।
बाइक के हाइलाइट्स की बात करें तो कंपनी इस वाहन को एक आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी।
आइए जानते है इस बाइक के बारे में।
डिजाइन
बेहतरीन डिजाइन में आएगी यह बाइक
बाइक के डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर 250 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर काउल होने की उम्मीद है।
ट्रिम के आधार पर, यह बाइक नेकेड स्पोर्ट्स लुक के साथ आएगी।
बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए एक फुल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स मौजूद रहेंगे।
जानकारी
मिल सकते है दो इंजन विकल्प
बजाज पल्सर 250 में BS6-250cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन या 248.7cc लिक्विड-कूल्ड मौजूद रहेगा जो 24hp की पवार और 20Nm का पिक टार्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जोड़ा जाएगा।
सुरक्षा
मिलेगा ड्यूल चैनल ABS की सुरक्षा
कंपनी ने इस बाइक को अन्य पल्सर बाइक्स से बेहतर बनाया है।
राइडर की सुरक्षा और पल्सर 250 सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए इसमें दोहरे चैनल ABS, कई राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मौजूद रहेंगे।
सस्पेंशन की बात करे तो बाइक के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया जाएगा।
यह देखने वाली बात होगी कि यह बाइक भारतीय बाजार में कितना पकड़ बना सकती है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारत में बजाज पल्सर 250 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।