भारत में लॉन्च हुई होंडा की एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक CB200X
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी नई एंट्री लेवल एडवेंचर CB200X बाइक को लॉन्च कर दिया है। नई होंडा एडवेंचर बाइक होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है और अपना प्लेटफॉर्म नेकेड रोडस्टर से साझा करती है। अधिकांश एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरर्स की तरह ही CB200X कुछ मिड ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ एक शानदार राइडिंग बाइक है। होंडा के अन्य एडवेंचर टूरर्स बाइक्स के विपरीत CB200X को कंपनी के सामान्य डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।
हाई-सेट हैंडलबार और ब्लॉक-पैटर्न टायर है शानदार
नई CB200X बाइक में V-शेप LED हेडलाइट और फ्रंट में नक्कल-गार्ड इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो इसे एक स्पोर्टी राइडिंग बाइक का लुक देते हैं। बाइक में दिया गया ब्लॉक-पैटर्न टायर और हाई-सेट हैंडलबार अधिक आराम से राइड करने की स्थिति प्रदान करता है। इसमें हॉर्नेट की तरह स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीटों और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल को भी शामिल किया गया है और इसे तीन रंगों- रेड, सिल्वर और ब्लैक के साथ लॉन्च किया गया है।
राइडिंग के लिए है 184.4cc का दमदार इंजन
नई होंडा CB200X बाइक होंडा हॉर्नेट 2.0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसलिए CB200X में भी 184.4cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 17bhp और 6,000rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को आठ ऑन-बोर्ड सेंसर के साथ होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन मिलता है जो बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार पर्याप्त फ्यूल और एयर मिश्रण को इंजेक्ट करता है। इसके अलावा बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
लंबी यात्रा के लिए हैं कई सारे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो बाइक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाफ-फेयरिंग और छोटी विंडस्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और ब्लूटूथ की भी सुविधा है। इसमें भी हॉर्नेट 2.0 की तरह गोल्डन रंग का फ्रंट फोर्क्स मिलता है। अन्य विशेषताओं में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, एक लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, और एक सिंगल चैनल ABS शामिल हैं। वहीं, बाइक में दिए गए स्टैंडर्ड हैंड-गार्ड्स के साथ ज्यादा अपराइट राइडिंग पोजीशन मिलती है।
ये है नई होंडा CB200X एडवेंचर बाइक की कीमत
नई होंडा CB200X एडवेंचर बाइक को भारत में 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है और इस साल सितंबर तक इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।