
स्नैपचैट ने होमस्क्रीन से हटाया कैमरा आइकन, नए AR स्कैन शॉर्टकट ने ली जगह
क्या है खबर?
स्नैपचैट ऐप की होमस्क्रीन से अब कैमरा आइकन हटा दिया गया है और नए स्कैन शॉर्टकट को इसकी जगह शामिल किया गया है।
इस नेक्स्ट-जेनरेशन स्कैन के साथ यूजर्स को आसानी से ऐप के ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) फीचर्स का फायदा मिलेगा।
ऐप के AR बेस्ड यूटिलिटी फीचर की मदद से कैमरा फ्रेम में दिख रहे ऑब्जेक्ट्स पहचान सकता है और मैथ्स इक्वेशंस सॉल्व कर सकता है।
कंपनी चाहती है कि इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स करें।
AR
ऑगमेंटेड रिएलिटी के बारे में जानें
ऑगमेंटेड रिएलिटी या AR काफी चर्चा में रहा है और इसके साथ सामान्य दुनिया में कुछ मजेदार या क्रिएटिव एलिमेंट्स ऐड किए जा सकते हैं।
उदाहरण के लिए फोन के कैमरा की मदद से चेहरे पर लगाए जाने वाले फिल्टर्स इसका हिस्सा हैं।
इसके अलावा वर्चुअल फर्नीचर या किसी सामान का 3D मॉडल खाली कमरे में रखकर देखा जा सकता है।
इस टेक के स्मार्टफोन ऐप्स बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।
फीचर
स्नैपचैट ने पहले ही दी थी जानकारी
कंपनी ने अपने स्कैन फीचर को 2019 में अपडेट दिया था और इसके बाद यूजर्स को कई AR फीचर्स दिए गए थे।
स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप ने शजाम और फोटोमैथ जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है और ऐप ने कई बिल्ट-इन स्कैनिंग फीचर्स रिलीज किए हैं।
कंपनी ने इस साल मई में स्नैप पार्टनर समिट में कहा था कि स्कैन बटन को जल्द ऐप की होमस्क्रीन का हिस्सा बनाया जाएगा।
रिलीज
आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा फीचर
स्नैप ने बताया है कि होमस्क्रीन पर नया स्कैन फीचर ग्लोबली iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
अगले कुछ सप्ताह में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी इसका रोलआउट शुरू हो जाएगा।
ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने पर आपको बदलाव दिखेंगे और होम स्क्रीन पर मिलने वाले स्कैन फीचर के साथ AR बेस्ड फिल्टर्स और लेंस ऐक्सेस किए जा सकते हैं।
ऐप में पहले ही स्नैप मैप, चैट, स्टोरीज और स्पॉटलाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
फायदा
कैमरा शॉर्टकट्स और शॉपिंग से जुड़े सुझाव
ओरिजनल स्नैपचैट कैमरा ऑप्शन को होमस्क्रीन से हटाते हुए ऐप अब यूजर्स को कैमरा शॉर्टकट्स और नई शॉपिंग क्षमताओं से जुड़े सुझाव देगी।
इससे पहले यूजर्स को यही AR फीचर्स ऐक्सेस करने के लिए लेंस ओपेन करने और फिर स्कैन बटन पर टैप करने की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था।
हालांकि, ओरिजनल कैमरा आइकन यूजर्स को होमस्क्रीन से मूव करने पर स्नैप मैप, चैट और स्टोरीज जैसे दूसरे विकल्पों के साथ दिखता रहेगा।
तरीका
ऐसे काम करता है AR स्कैन फीचर
पहले यूजर्स को ऐप में दूसरे स्नैपचैट यूजर्स के QR कोड्स (स्नैपकोड्स) स्कैन करने का विकल्प ही मिलता था, जिसे बाद में अपग्रेड किया गया।
आसपास दिखने वाले अलग-अलग एलिमेंट्स की ओर कैमरा पॉइंट करने पर यूजर्स को उनसे जुड़ी जानकारी और फीचर्स मिल जाते हैं।
उदाहरण के लिए, चेहरे पर AR फिल्टर्स लगाने से लेकर दूसरी भाषाएं सीखने, ऑनलाइन शॉपिंग करने और सामने दिख रहे प्रोडक्ट को इंटरनेट पर सर्च करने जैसे काम अब स्कैन फीचर कर सकता है।
सुविधा
इस तरह की सुविधाएं देता है स्कैन शॉर्टकट
करीब दो साल पहले कंपनी ने दुनियाभर में नए स्कैन फीचर्स रोलआउट किए थे और यूजर्स शजाम ऐप की मदद से बैकग्राउंड में बज रहा गाना सर्च कर सकते हैं या फिर फोटोमैथ के साथ मैथ्स के सवाल हल कर सकते हैं।
इसके अलावा डॉग स्कैनर कुत्तों की 400 से ज्यादा ब्रीड्स की पहचान कर सकता है।
इस स्कैनर के साथ पेड़-पौधों को पहचाना जा सकता है और 450 से ज्यादा कार मॉडल्स की जानकारी जुटाई जा सकती है।