परेशान करने वाले व्हाट्सऐप अकाउंट्स पर बैन लगवा सकते हैं आप, जल्द मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं और इसपर यूजर्स को परेशान करने वालों की भी कमी नहीं है।
अक्सर अनजान नंबर से आने वाले स्पैम मेसेजेस की वजह से व्हाट्सऐप यूजर्स को परेशान होना पड़ता है और नंबर ब्लॉक करना ही इकलौता विकल्प बचता है।
जल्द व्हाट्सऐप में एक नया फीचर शामिल किया जाएगा, जिससे इस तरह के मेसेजेस रिपोर्ट किए जा सकेंगे।
रिपोर्ट सही होने पर व्हाट्सऐप संबंधित अकाउंट्स पर बैन तक लगा सकता है।
रिपोर्ट
बीटा ऐप्स में रोलआउट किया गया फीचर
व्हाट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें तो कंपनी बीटा यूजर्स के लिए नया मेसेज रिपोर्टिंग फीचर रोलआउट कर रही है।
इस फीचर की मदद से कोई गलत जानकारी देने वाला या स्पैम मेसेज आसानी से रिपोर्ट किया जा सकेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी अनजान सोर्स से आने वाले स्पैम मेसेज को यूजर्स कंपनी को रिपोर्ट कर सकेंगे, जिसके बाद आखिरी पांच मेसेज रिव्यू के लिए व्हाट्सऐप को फॉरवर्ड कर दिए जाएंगे।
फीचर
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे मेसेज रिपोर्टिंग फीचर
किसी मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करने पर व्हाट्सऐप यूजर्स को कई विकल्प मिलते हैं, जिनमें स्टार, रिप्लाई, फॉरवर्ड, कॉपी और डिलीट वगैरह शामिल होते हैं।
इनपर टैप कर मेसेज के लिए अलग-अलग ऐक्शंस लिए जा सकते हैं।
यहीं यूजर्स को नया 'रिपोर्ट' विकल्प भी जल्द दिया जाएगा। इसपर टैप कर यूजर्स 'रिपोर्ट एंड ब्लॉक' और 'रिपोर्ट' में से चुन पाएंगे।
किसी अफवाह से जुड़े, झूठे, भद्दे या स्पैम मेसेजेस को इस तरह रिपोर्ट किया जा सकेगा।
फायदा
बिना ब्लॉक किए मेसेज रिपोर्ट करने का विकल्प
मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को अभी किसी यूजर या चैट को तो रिपोर्ट कर सकते हैं लेकिन अलग से कोई मेसेज रिपोर्ट नहीं कर सकते।
अब मेसेज से जुड़े रिपोर्ट बटन पर टैप कर यूजर्स मेसेज को रिपोर्ट करने और यूजर को ब्लॉक करने का काम एकसाथ कर सकेंगे।
इसके अलावा यूजर को ब्लॉक किए बिना सिर्फ मेसेज रिपोर्ट करने का नया विकल्प भी दिया जा रहा है।
बीटा टेस्टिंग के बाद यह फीचर सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
बैन
व्हाट्सऐप का ऑटोमेटेड सिस्टम भी लगाता है बैन
व्हाट्सऐप यूजर कम्युनिटी को सुरक्षित रखने के लिए मेसेजिंग ऐप ने ऑटोमेटेड सिस्टम इस्तेमाल किए हैं, जो यूजर्स को ब्लॉक या बैन करते हैं।
ऐसे बैन का सामना स्पैम या अनवॉन्टेड मेसेजेस भेजने वाले यूजर्स को करना पड़ता है।
इस तरह जरूरी होने पर मालिशियस यूजर्स को प्लेटफॉर्म से कुछ वक्त के लिए बैन किया जाता है।
समझना जरूरी है कि व्हाट्सऐप पर स्पैम मेसेजेस भेजना या बल्क मेसेजिंग करना बैन की वजह बन सकता है।
अपील
बैन लगने पर कर सकते हैं अपील
व्हाट्सऐप अकाउंट पर गलती से बैन लगने की स्थिति में यूजर्स को अपील करने का विकल्प मिलता है, जिससे ऐप उनपर बैन लगाए जाने की वजह रिव्यू करती है।
बैन लगने के बाद यूजर्स को 'रिक्वेस्ट अ रिव्यू' विकल्प स्क्रीन पर दिखता है, जिसपर टैप कर अपील की जा सकती है।
तय वक्त में रिक्वेस्ट रिव्यू करने के बाद अकाउंट पर गलती से बैन लगने की स्थिति में व्हाट्सऐप यूजर्स का अकाउंट रीस्टोर कर देता है।