टाइमलाइन से लेकर ऐडवर्टाइजमेंट लेबलिंग तक, टेलीग्राम ऐप में जल्द आ रहे हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप्स में शामिल टेलीग्राम में यूजर्स को जल्द कई नए फीचर्स मिल सकते हैं।
कंपनी की ओर से नए टेलीग्राम 8.0 बीटा वर्जन की टेस्टिंग शुरू की गई है, जिसमें ये फीचर्स सामने आए हैं।
मेसेजिंग ऐप की कोशिश यूजर्स को चैट्स और न्यूज फीड मैनेज करने के अलावा बेहतर कम्युनिकेशन के ज्यादा विकल्प देने की है।
इसके अलावा कुछ फीचर्स के साथ पहले से बेहतर प्राइवेसी टेलीग्राम यूजर्स को मिलेगी।
टाइमलाइन
न्यूज चैनल स्विच करना होगा आसान
बीटा वर्जन में दिखे नए टाइमलाइन फीचर के साथ यूजर्स के लिए एक से दूसरी चैनल पर स्विच करना आसान होगा।
यूजर्स एक चैनल से दूसरे अनरीड न्यूज चैनल पर जंप कर सकेंगे।
एक न्यूज पढ़ने के बाद यूजर्स को स्वाइप अप करना होगा और दूसरा चैनल दिख जाएगा, जिसे उन्होंने अब तक नहीं देखा है।
नया फीचर फोल्डर में मौजूद चैनल्स और चैट्स की जनरल लिस्ट दोनों के लिए मिलेगा।
रिकॉर्डिंग
वॉइस चैट्स रिकॉर्ड करने का विकल्प मिला
टेलीग्राम 8.0 बीटा वर्जन में दिए एक और फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस चैट्स का ना सिर्फ साउंडट्रैक रिकॉर्ड कर सकेंगे, बल्कि उसके साथ चल रहा वीडियो सीक्वेंस भी रिकॉर्ड हो जाएगा।
यूजर्स को पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों मोड में रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलेगा। यह रिकॉर्डिंग डिवाइस के लोकल स्टोरेज में सेव होगी।
हालांकि, इस फीचर में कंपनी कुछ सुधार कर सकती है और इसका स्टेबल वर्जन में मिलना अभी तय नहीं है।
प्राइवेसी
बिना सेंडर का नाम दिखाए फॉरवर्ड करें मेसेज
टेलीग्राम पर कोई मेसेज फॉरवर्ड करने की स्थिति में पिछले सेंडर का नाम भी दिखता है।
नए फीचर के साथ यूजर्स को फॉरवर्डेड मेसेज में सेंडर का नाम छुपाने का विकल्प भी दिया जाएगा।
यह फंक्शन इस्तेमाल करने के लिए सेलेक्टेड चैट में उस मेसेज पर टैप करना होगा, जिसे फॉरवर्ड करना है।
ऐसा विकल्प दूसरी मेसेजिंग ऐप्स में पहले ही मिलता है और इसके साथ मेसेज सेंड करने वाले को बेहतर प्राइवेसी मिलेगी।
लेबलिंग
स्पॉन्सर्ड मेसेज पर दिखाया जाएगा लेबल
कुछ पोस्ट्स में यूजर्स को स्पॉन्सर्ड लेबल दिखाया जाएगा, जिससे वे समझ सकें कि यह मेसेज या पोस्ट एडवर्टाइजमेंट मेसेज है।
इस तरह टेलीग्राम सर्विस में चैनल्स और चैट्स में एडवर्टाइजमेंट दिखाने की शुरुआत हो सकती है, जिसका जिक्र टेलीग्राम फाउंडर और CEO पावेल दुरोव पहले भी कर चुके हैं।
ऐप में नए एनिमेटेड मेसेज और इमोजी से GIF सर्च फीचर्स की टेस्टिंग हो रही है और इनसे जुड़े कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
योजना
'हर नया फंक्शन एक सुधार की शुरुआत'
टेलीग्राम फाउंडर ने ऐप की सफलता का जिक्र किया और बताया कि पिछले साल यह दुनिया की सातवीं सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गई ऐप बनी थी।
साल 2013 में शुरू हुआ टेलीग्राम प्रोजेक्ट आठ साल पूरे कर चुका है और पावेल ने हर नए फंक्शन को सुधार की शुरुआत बताया है।
उन्होंने कहा, "हर नया फंक्शन आपको सोचने पर मजबूर करता है कि आने वाले वक्त में टेलीग्राम ऐप किस तरह बेहतर हो सकती है।"