
सैमसंग बंद कर रही है इमेज बैकअप फीचर, डिलीट होने से पहले डाउनलोड करें अपनी फोटोज
क्या है खबर?
सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को कंपनी लंबे वक्त से एक चेतावनी दिखा रही है और सैमसंग क्लाउड पर सेव फोटोज और डाटा डाउनलोड करने को कह रही है।
अगर आपने ऐसा नहीं किया है और आपकी फोटोज सैमसंग क्लाउड पर सेव हैं तो देर करना भारी पड़ सकता है।
दरअसल, कंपनी अपनी इमेज बैकअप सेवा बंद करने जा रही है, जो अभी सैमसंग क्लाउड का हिस्सा है।
अगले महीने कंपनी इसपर स्टोर यूजर्स की सभी फोटोज डिलीट कर देगी।
फीचर
सैमसंग क्लाउड पर मिलता है स्टोरेज
सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से लिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलता है, जिसमें वे अपने कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर और नोट्स सिंक कर सकते हैं।
यूजर्स को गैलरी में सेव उनकी फोटोज इस क्लाउड स्टोरेज से सिंक करने और बैकअप लेने का विकल्प मिलता था, जो अब नहीं मिलेगा।
कंपनी ने इमेज बैकअप फीचर बंद करने का फैसला किया है, यानी कि यूजर्स बाकी डाटा के साथ अपनी फोटोज क्लाउड पर सेव नहीं कर पाएंगे।
डेडलाइन
कंपनी ने यूजर्स को दिया एक महीने का वक्त
सैमसंग यूजर्स को अभी गैलरी और माय फाइल्स ऐप्स में माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव के साथ क्लाउड सिकिंग और बैकअप लेने का विकल्प मिलता है।
कंपनी का कहना है कि इमेज बैकअप फीचर बंद करने के साथ ही क्लाउड पर सेव यूजर्स की फोटोज डिलीट कर दी जाएंगी।
यूजर्स को दिख रहे मेसेज में सैमसंग ने कहा है कि फोटोज डिलीट करने की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी और नवंबर के आखिर तक सभी यूजर्स की फोटोज क्लाउड से हट जाएंगी।
सलाह
फौरन डाउनलोड करें अपनी फोटोज
सैमसंग ने अपने यूजर्स को दो ग्रुप्स में बांटा है, जिनका डाटा अलग-अलग डेडलाइन पर डिलीट किया जाएगा।
पहले ग्रुप का डाटा सैमसंग क्लाउड से 30 सितंबर को हटाया जाएगा, वहीं दूसरे ग्रुप की फोटोज नवंबर के आखिर तक डिलीट होंगी।
हालांकि, यह साफ नहीं कि किन मार्केट्स के यूजर्स को किस ग्रुप में रखा गया है।
जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपनी फोटोज क्लाउड से डाउनलोड कर लें।
तरीका
सैमसंग क्लाउड से ऐसे डाउनलोड करें फोटोज
अगर आपके पास सैमसंग स्मार्टफोन है तो सेटिंग्स ऐप में जाकर सैमसंग क्लाउड सर्च करना होगा।
यहां आपको डाउनलोड माय डाटा, सिंक्ड ऐप्स, बैकअप डाटा, रीस्टोर डाटा और डिलीट बैकअप विकल्प मिल जाएंगे।
पहला विकल्प चुनने पर आपकी फोटोज फोन के स्टोरेज में डाउनलोड हो जाएंगी। इसके बाद इन फोटोज का आप लोकल स्टोरेज पर बैकअप ले सकते हैं।
हालांकि, अगर आपने फोटोज का सैमसंग क्लाउड पर बैकअप नहीं लिया है तो बदलाव आपको प्रभावित नहीं करेगा।
विकल्प
ये यूजर्स ले सकेंगे फोटोज का बैकअप
जिन यूजर्स ने अपना वनड्राइव अकाउंट डिवाइस से कनेक्ट किया है, वे फोटोज का माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड स्टोरेज में बैकअप ले सकेंगे।
हालांकि, ऐसे यूजर्स को केवल 5GB स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिससे ज्यादा स्टोरेज के लिए उन्हें भुगतान करना होगा।
अपने डाटा का क्लाउड बैकअप लेना चाहें तो कई सेवाएं (जैसे-गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स) फ्री लिमिटेड क्लाउड स्टोरेज ऑफर करती हैं।
क्लाउड स्टोरेज पर सेव आपका डाटा सुरक्षित रहता है और किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है।