LOADING...
टेलीग्राम ऐप में व्हाट्सऐप जैसा ऑटो-डिलीट टाइमर फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
ऑटो-डिलीट टाइमर फीचर तय वक्त बाद मेसेजेस डिलीट कर देता है।

टेलीग्राम ऐप में व्हाट्सऐप जैसा ऑटो-डिलीट टाइमर फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Aug 01, 2021
12:02 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम की ओर से हाल ही में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट रोलआउट किया गया है। अपडेट में 1000 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप वीडियो कॉल, वीडियो मेसेजेस, साउंड के साथ वन-ऑन-वन स्क्रीन शेयरिंग और इन-ऐप कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। ऐप ने एक मौजूदा फीचर में भी बदलाव किया है, जो यूजर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस तय वक्त के बाद डिलीट कर देता है।

ऑटो-डिलीट

अपने आप डिलीट हो जाते हैं मेसेजेस

टेलीग्राम में यूजर्स को ऑटो-डिलीट टाइमर फीचर मिलता है, जिसके साथ यूजर्स प्लेटफॉर्म पर भेजे गए मेसेजेस के लिए टाइमर सेट कर सकते हैं। टाइमर में सेट किया गया वक्त बीतने के बाद मेसेजेस डिलीट हो जाते हैं। यह फीचर व्हाट्सऐप में मिलने वाले डिसअपियरिंग मेसेजेस की तरह ही काम करता है। पहले यूजर्स को टाइमर में एक दिन या एक सप्ताह का वक्त सेट करने का विकल्प मिलता था लेकिन अब इसमें एक तीसरा विकल्प शामिल किया गया है।

बदलाव

एक महीने बाद डिलीट हो जाएंगे मेसेज

टेलीग्राम के मौजूदा फीचर में अब यूजर्स एक महीने का वक्त भी टाइमर में सेट कर सकते हैं। यानी कि यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनकी ओर से भेजे गए मेसेजेस एक महीने बाद अपने आप डिलीट हो जाएं। व्हाट्सऐप में भी यूजर्स को ऐसा ही फीचर डिसअपियरिंग मेसेजेस नाम से मिलता है, लेकिन उसमें अलग-अलग टाइमर चुनने के विकल्प नहीं मिलते। व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर के साथ भेजे गए मेसेजेस एक सप्ताह बाद डिलीट हो जाते हैं।

Advertisement

तरीका

एंड्रॉयड फोन में ऐसे इनेबल करें फीचर

टेलीग्राम ऐप में ऑटो-डिलीट टाइमर फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको वह चैट चुननी होगी, जिसपर फीचर लागू करना है। चैट विंडो ओपेन करने के बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। इसके बाद क्लियर हिस्ट्री ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको ड्यूरेशन सेलेक्ट करनी होगी। टाइमर सेट करने के बाद आपको 'डन' पर टैप करना होगा और फीचर इनेबल हो जाएगा।

Advertisement

iOS

आईफोन में ऐसे इनेबल करें टाइमर

टेलीग्राम ऐप ओपेन करने के बाद उस चैट विंडो में जाएं, जिसके लिए आप ऑटो-डिलीट टाइमर फीचर इनेबल करना चाहते हैं। उस मेसेज पर टैप और होल्ड करें, जिसके लिए टाइमर सेट करना है। इसके बाद बसे नीचे सेलेक्ट ऑप्शन चुनें और टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिख रहे क्लियर चैट विकल्प पर टैप करें। अब इनेबल ऑटो-डिलीट ऑप्शन पर टैप करने के बाद तीन टाइमलाइन विकल्पों में से एक को चुनना होगा और फीचर इनेबल हो जाएगा।

कॉलिंग

एकसाथ 1000 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल

टेलीग्राम के वीडियो कॉलिंग फीचर को भी बड़ा अपग्रेड दिया गया है और अब एकसाथ 1,000 यूजर्स तक को ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बनाया जा सकेगा। इसके अलावा गुप कॉल में 30 पार्टिसिपेंट्स अपने कैमरा के अलावा स्क्रीन का वीडियो भी शेयर कर पाएंगे। नए फीचर के साथ ऑनलाइन लेक्चर, सेमिनार और ऑनलाइन कॉन्सर्ट टेलीग्राम पर आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे। साथ ही ऐप में वीडियो प्लेबैक स्पीड बदलने का फीचर भी दिया गया है।

Advertisement