सैमसंग ने तोड़े 5G डाटा स्पीड के सारे रिकॉर्ड्स, दी 5.23Gbps की स्पीड
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने 5G डाटा स्पीड से जुड़े सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 3 मार्च को कंपनी को सिंगल डिवाइस पर 5.23Gbps तक की डाउनलोड स्पीड्स मिली, जो नया इंडस्ट्री रिकॉर्ड है। कंपनी ऐसा अपनी नई टेक्नोलॉजी की मदद से कर पाई, जिसका नाम E-UTRAN न्यू रेडियो ड्यूल कनेक्टिविटी (EN-DC) रखा गया है। नई टेक्नोलॉजी बेहतर डाटा स्पीड देने के लिए 5G और 4G नेटवर्क्स को आपस में मिला देती है।
गैलेक्सी S20+ पर मिली इतनी ज्यादा स्पीड
सैमसंग ने नई टेक्नोलॉजी दिखाने के लिए सैमसंग गैलेक्सी S20+ स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया, जो 4G और 5G दोनों टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। टेस्ट आइडियल कंडीशन में किया गया था, जिसका मतलब है कि टेस्ट के दौरान मिली 5G स्पीड यूजर्स को रियल टाइम में शायद ही मिले। कंपनियां ऐसे ही अपने डिवाइसेज की क्षमता दिखाती हैं। सैमसंग ने 40Hz वाली 4G फ्रीक्वेंसी और 800MHz वाली 5G फ्रीक्वेंसी को mmWave स्पेक्ट्रम में कंबाइन कर टेस्ट पूरा किया।
5G और 4G दोनों का एकसाथ इस्तेमाल
सैमसंग की ओर से दिखाई गई नई EN-DC टेक्नोलॉजी की मदद से ऑपरेटर्स बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस देने के लिए 4G और 5G बैंड्स दोनों को एकसाथ इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका फायदा उन टेलिकॉम कंपनियों को मिलेगा, जो लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन (LTE) या 4G से अब 5G नेटवर्क्स पर मूव कर रही हैं। अगर किसी कंपनी को पूरी तरह 5G नेटवर्क पर आने में वक्त लग रहा है, तो वह अभी से 4G और 5G दोनों का इस्तेमाल कर सकती है।
5G के स्वागत को तैयार है भारत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत और ऐसे दूसरे देशों में 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। मोबाइल फोन ट्रैकर इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) के मुताबिक, साल 2020 में भारत में खरीदे गए कुल 15 करोड़ स्मार्टफोन्स में से 30 लाख से ज्यादा 5G डिवाइस रहे। साल 2009 के बाद पहली बार जहां कुल स्मार्टफोन मार्केट में 1.7 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की गई, वहीं 2019 से 2020 के बीच 5G स्मार्टफोन मार्केट की ग्रोथ हुई है।
भारत में कब मिलेगी 5G कनेक्टिविटी?
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले महीने हैदराबाद में अपनी 5G सेवा की टेस्टिंग की है और ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप में एयरटेल 2021 के आखिर या फिर 2022 की शुरुआत तक 5G सेवा रोलआउट कर सकती है। वहीं, रिलायंस जियो ने जुलाई, 2020 में कहा था कि कंपनी का 5G सॉल्यूशन तैयार है और इस 2021 की दूसरी छमाही में यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है।