सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स के दाम हुए कम, जानें नई कीमतें
आने वाले समय में सैमसंग अपनी नई सीरीज S21 लॉन्च करने वाली है। इससे पहले सैमसंग ने S20 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स S20, S20+ और S20 अल्ट्रा के दाम कम कर दिए हैं। हालांकि, नए दाम केवल ऑफलाइन यानी स्टोर्स के लिए लागू हुए हैं। इसका मतलब केवल ऑफलाइन माध्यम से ही इन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने सीरीज के दाम में 16,000 रुपये तक की कटौती की है।
फिंगरप्रिंट से लैस हैं तीनों स्मार्टफोन्स
सैमसंग गैलेक्सी S20, S20+ और S20 अल्ट्रा में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S20 में 6.2 की इंच की स्क्रीन, S20+ में 6.7 इंच की डिस्प्ले और S20 अल्ट्रा में 6.9 इंच की 1440x3200 पिक्स्ल की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इनकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो कि किसी भी स्मार्टफोन के लिए एक अच्छा रिफ्रेश रेट है।
दिया गया दमदार प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में एक्सिनोस 990 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही S20 में कंपनी ने 4000mAH की बैटरी और S20+ में 4500mAh की बैटरी दी है। वहीं, S20 अल्ट्रा में फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी लगी है। S20 और S20+ में 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज और S20 अल्ट्रा में 8GB और 12GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
S20 और S20+ में 12MP का वाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स में 10MP का कैमरा लगाया है। वहीं, S20 Ultra की बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 48MP का टेलीफोटो कैमरा और एक ToF सेंसर लगा है। साथ ही फ्रंट में 40MP का कैमरा दिया गया है।
क्या है नई कीमतें?
कीमतों में कटौती होने के बाद अब S20 की कीमत 49,999 रुपये हो गई है। वहीं, S20+ को ग्राहक अब 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही S20 अल्ट्रा का 8GB RAM वाला वेरिएंट अब 76,999 रुपये में उपलब्ध है।