सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 का कॉन्सेप्ट दिखा, शानदार है कैमरा डिजाइन
सैमसंग ने साल 2019 की शुरुआत में पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया था और इसके बाद से कई मुड़ने वाले डिवाइस ला चुकी है। पिछले साल सैमसंग ने पहला क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाला फोन गैलेक्सी Z फ्लिप लॉन्च किया और 2021 में इसका अपग्रेड लॉन्च कर सकती है। साउथ कोरियन कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अब गैलेक्सी Z फ्लिप 3 का कॉन्सेप्ट ऑनलाइन नजर आया है।
गोल्डेन किनारे और प्रीमियम फिनिश
सबसे पहले कोरियन फोरम में @फ्रंटट्रॉन की ओर से अपलोड किए गए गैलेक्सी Z फ्लिप 3 कॉन्सेप्ट रेंडर्स में इसका प्रीमियम डिजाइन दिखा है। रेंडर्स में गैलेक्सी Z फ्लिप 3 बैंगनी कलर में नजर आ रहा है और इसके किनारों पर गोल्डेन फिनिश दिया गया है। फोन में LetsGoDigital के रेंडर्स में नजर आए सैमसंग गैलक्सी S21 जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन सेंसर दिए गए हैं। हालांकि, यही मॉड्यूल फाइनल डिवाइस में मिले ऐसा जरूरी नहीं है।
ड्यूल के बजाय ट्रिपल कैमरा सेटअप
LetsGoDigital ने सामने आई कॉन्सेप्ट रेंडर इमेज की मदद से इस फोन को अनफोल्ड कर इसका दूसरा हिस्सा भी डिजाइन किया है। पब्लिकेशन ने इसके लिए गैलेक्सी S21 का लीक्ड वॉलपेपर इस्तेमाल किया है। पिछले गैलेक्सी Z फ्लिप में जहां ड्यूल कैमरा दिया गया था, इस रेंडर में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, जिसमें वर्टिकल सेंसर लगे हुए हैं। सेल्फी कैमरा के लिए मुड़ने वाले AMOLED डिस्प्ले में पंच-होल दिया जाएगा।
बड़ा होगा सेकेंडरी डिस्प्ले
फोन के बाहर दिया गया सेकेंडरी डिस्प्ले पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ा नजर आ रहा है। पहले भी सामने आया था कि गैलेक्सी Z फ्लिप के 1.1 इंच सेकेंडरी डिस्प्ले के मुकाबले नए गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में 1.81 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मिल सकता है। मुड़ने वाले प्राइमरी डिस्प्ले की बात करें नए Z फ्लिप 3 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो पिछले मॉडल में मिलने वाले फोल्डेबल डिस्प्ले के मुकाबले 0.03 इंच बड़ा होगा।
कब लॉन्च होगा गैलेक्सी Z फ्लिप 3?
सैमसंग का अगला फ्लिप फोन गैलेक्सी Z फ्लिप 3 साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, मिडरेंज प्रोसेसर, फास्ट स्टोरेज और बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।