कई खूबियों के साथ सैमसंग ला रही नया 5G स्मार्टफोन A32, जल्द होगा लॉन्च
सैमसंग जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन A32 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे भारत में इसी महीने लॉन्च किया सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आ गई है। हाल ही में आई खबर के अनुसार इसमें बेहतरीन कैमरा देखने को मिल सकता है। आइये, इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
स्मार्टफोन में दी जाएगी 6.5 इंच की डिस्प्ले
सैमसंग का यह नया 5G स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन्स में आ सकता है। इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी। साथ ही बता दें कि इसमें बड़े साइज का फ्रेम दिया जाएगा। इसके बैक पैनल में पॉलीकॉर्बोनेट मैटेरियल का उपयोग किया जा सकता है।
फोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी A32 5G में डीमेंसिटी 720 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 64GB और 12864GB का इटंरनल स्टोरेज दिया जाएगा। कंपनी इसमें 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दे सकती है। यह नया स्मार्टफोन NCF जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी आ सकता है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A32 5G में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर के अलावा LED फ्लैश दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसका रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा।
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास सेंसर लगाए जाएंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के गैलेक्सी A32 5G स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 के साथ-साथ वाई-फाई 802.11 दिया जाएगा। इसके अलावा सैमसंग के इस स्मार्टफोन में USB टाइप-C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ अन्य कई सुविधाएं दी जा सकती हैं।
क्या होगी कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी 5G A32 की लॉन्चिंग की तरह अभी कीमत की भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे देश में लगभग 18,000 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।