पिछले मॉडल से सस्ता हो सकता है गैलेक्सी S21, सामने आई कीमत
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग 14 जनवरी को नया फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 लाइनअप लॉन्च करने वाली है। सामने आए लीक्स और अफवाहों की मानें तो इसे नए डिजाइन, बेहतर कैमरा और स्पेसिफिकेशंस में अपग्रेड्स के साथ लाया जाएगा। लाइनअप में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21 प्लस और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल होंगे। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग नए डिवाइसेज को पिछले मॉडल मुकाबले कम कीमत पर ला सकती है।
इतनी हो सकती है S21 सीरीज की कीमत
साउथ कोरियन लीकर लैंडेस्क ने CNET की रिपोर्ट में बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन्स की कीमत पिछले गैलेक्सी S20 फ्लैगशिप से 100 डॉलर (लगभग 7,300 रुपये) कम हो सकती है। लीक्स की मानें तो गैलेक्सी S21 की कीमत 850 डॉलर (करीब 62,400 रुपये) और गैलेक्सी S21 प्लस की कीमत 1,050 डॉलर (करीब 77,100 रुपये) से शुरू होगी। वहीं, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,250 डॉलर (करीब 91,780 रुपये) हो सकती है।
इसलिए कम कीमत पर आएंगे सैमसंग फ्लैगशिप
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ने नए फ्लैगशिप फोन्स कम कीमत पर लॉन्च करने का फैसला पिछले साल बिक्री में आई कमी को देखते हुए लिया है। साल 2020 में लॉन्च गैलेक्सी S20 सीरीज की शुरुआती कीमत भारत में 66,900 रुपये है। गैलेक्सी S20 प्लस को भारत में 73,999 रुपये और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा को 92,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। सैमसंग इन फोन्स पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स भी देती रही है।
पिछले साल कम हुई सेल
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 की दूसरी छमाही में सैमसंग स्मार्टफोन्स की बिक्री में 20 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है। बाकी कंपनियों की तरह ही सैमसंग की सप्लाई चेन भी कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई थी। सामने आया है कि साल 2021 में सैमसंग कई फोल्डेबल स्मार्टफोन्स भी लेकर आएगी और मुड़ने वाले फोन्स कम कीमत पर लाकर बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।
ज्यादा ग्राहकों तक नई टेक्नोलॉजी पहुंचाने का वादा
सैमसंग प्रेसीडेंट और हेड ऑफ मोबाइल कम्युनिकेशंस ताएमून रोह ने पिछले महीने कहा है कि कंपनी 2021 में ढेरों यूजर्स तक लेटेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजी पहुंचाएगी। उन्होंने कहा था, "हमें लगता है कि सभी के पास लेटेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजी और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने वाले प्रोक्ट्स चुनने का विकल्प होना चाहिए। 2021 में, हमारा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ऐसी क्षमता ग्राहकों को देगा और वे किसी से पीछे नहीं रहेंगे।" कंपनी मिडरेंज सेगमेंट में ढेरों नए डिवाइस 2021 में लाने वाली है।
14 जनवरी को सैमसंग इवेंट
सैमसंग इसी सप्ताह बड़ा लॉन्च इवेंट करने जा रही है और इस इवेंट में गैलेक्सी S21 लाइनअप से पर्दा उठाया जाएगा। फ्लैगशिप फोन्स के साथ कंपनी नए TWS इयरबड्स और टाइल जैसे स्मार्टटैग भी लॉन्च कर सकती है।