सैमसंग लाई 'इंसानी आंखों जैसा' ISOCELL GWB कैमरा सेंसर, मिलेगा RBGW पिक्सल सपोर्ट
टेक कंपनी सैमसंग की ओर से पहला ISOCELL कैमरा सेंसर RGBW कलर फिल्टर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसे कंपनी ने ISOCELL GWB नाम दिया है। इस कैमरा सेंसर को कंपनी चाइनीज ब्रैंड टेक्नो के साथ पार्टनरशिप में लाई है और 'इंसानी आंखों' से सबसे ज्यादा मिलता-जुलता सेंसर कह रही है। सैमसंग का कहना है कि इस सेंसर की मदद से बेहतर कलर एक्युरेसी और ब्राइटनेस फोटोज में मिलेगी।
वेबिनार में शोकेस किया नया सेंसर
सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, नया ISOCELL GWB कैमरा सेंसर सैमसंग की ओर से 6 दिसंबर को हुई एक टेक्नो वेबिनार में शोकेस किया गया। इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि यह कैमरा सेंसर बेहतर कलर फिल्टर पैटर्न इस्तेमाल करता है, जिसमें वाइट पिक्सल्स भी शामिल हैं। इस तरह ज्यादा ब्राइट फोटोज के लिए यह अच्छी ढंग से लाइट कैप्चर कर पाएगा और फोटो के ब्राइट हिस्से पहले से बेहतर दिखेंगे।
64 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन वाला कैमरा सेंसर
नए सेंसर से मिलने वाली फोटोज का फाइनल आउटपुट 64 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन का होगा। यानी कि अगर आप उन लोगों में से हैं, जो सैमसंग गैलेक्सी S22 मॉडल्स में नया कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद कर रहे थे तो आपको निराश होना पड़ेगा। पिछली रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी S22 और S22 प्लस दोनों में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिल सकता है।
किस डिवाइस में मिलेगा नया कैमरा सेंसर?
रिपोर्ट में कहा गया है कि ISOCELL GWB कैमरा सेंसर सबसे पहले चाइनीज मैन्युफैक्चरर टेक्नो के स्मार्टफोन में मिल सकता है। सैमसंग के साथ पार्टनरशिप में आने वाले टेक्नो स्मार्टफोन कैमरा के बाद दूसरे डिवाइस मैन्युफैक्चरर भी यह सेंसर इस्तेमाल करेंगे। अगले साल के आखिर तक इस सेंसर वाले कई स्मार्टफोन्स अलग-अलग ब्रैंड्स की ओर से मार्केट में उतारे जा सकते हैं। साउथ कोरियन कंपनी इससे पहले शाओमी के साथ पार्टनरशिप में पावरफुल कैमरा सेंसर्स ला चुकी है।
सैमसंग के साथ 200MP कैमरा फोन लाएगी मोटोरोला
अगले साल मोटोरोला की ओर से 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला ने इस पावरफुल डिवाइस से जुड़े संकेत दिए हैं और इसके बाद शाओमी भी 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर अपने फ्लैगशिप डिवाइस में इस्तेमाल कर सकती है। बता दें, सैमसंग इस साल सितंबर में 200MP ISOCELL कैमरा सेंसर लेकर आई थी लेकिन इसे अब तक किसी स्मार्टफोन का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
कैमरा सेंसर के अलावा इमेज प्रोसेसिंग भी महत्वपूर्ण
स्मार्टफोन का कैमरा सेंसर केवल बाहर दिख रही लाइट और इमेज से जुड़े दूसरे डाटा को इकट्ठा करने का काम करता है। इसके बाद स्क्रीन पर फाइनल फोटो दिखने से पहले सॉफ्टवेयर की ओर से इमेज प्रोसेसिंग की जाती है। यही वजह है कि एक ही कैमरा सेंसर दो अलग-अलग डिवाइसेज में अलग फाइनल रिजल्ट्स दे सकता है। कम मेगापिक्सल कैमरा सेंसर्स भी बेहतर इमेज प्रोसेसिंग होने पर ज्यादा पावरफुल सेंसर से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं।