
तीन बार मुड़ने वाले टैबलेट पर काम कर रही सैमसंग, मिल सकता है S-पेन सपोर्ट
क्या है खबर?
फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट की नींव रखने वाली सैमसंग जल्द अपना पहला फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च कर सकती है।
साल 2019 में पहला गैलेक्सी फोल्ड डिवाइस लॉन्च करने के बाद से सैमसंग कई फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल्स मार्केट में उतार चुकी है।
किताब की तरह खुलने वाले फोल्डेबल फोन्स के अलावा सैमसंग क्लैमशेल स्टाइल में खुलने वाले फ्लिप मॉडल्स भी लाई है।
कंपनी की Z-सीरीज का अगला डिवाइस तीन बार मुड़ने वाला टैबलेट हो सकता है।
रिपोर्ट
एक के बजाय मिलेंगे दो हिंज
सैमसंग के फोल्डेबल टैबलेट से जुड़ी जानकारी GizmoChina की रिपोर्ट में सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी एक फोल्डेबल डिजाइन पर काम कर रही है, जो तीन बार मुड़ने वाले एक टैबलेट से जुड़ा हो सकता है।
सैमसंग के नए फोल्डेबल टैबलेट में कंपनी एक के बजाय दो हिंज दे सकती है, यानी कि इस डिवाइस को दो नहीं बल्कि तीन बार फोल्ड किया जा सकेगा।
हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं।
फोल्ड
कई कंपनियां लाई हैं प्रोटोटाइप
सैमसंग पहली कंपनी नहीं है जो ट्राई-फोल्ड डिजाइन आजमाना चाहती है।
इससे पहले चाइनीज टेक ब्रैंड TCL भी तीन बार फोल्ड होने वाले टैबलेट का प्रोटोटाइप तैयार कर चुकी है और दूसरे इनोवेटिव ब्रैंड्स भी रेस में मौजूद हैं।
हालांकि, सैमसंग की कोशिश ऐसा पहला ट्राई-फोल्ड डिवाइस तैयार करने की होगी, जिसे मार्केट में आम यूजर्स के लिए उतारा जा सके और यह प्रोटोटाइप के बजाय मास-प्रोडक्शन लाइनअप का हिस्सा बन सकता है।
लॉन्च
अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग का पहला फोल्डेबल टैबलेट साल 2022 की पहली तिमाही तक लॉन्च हो सकता है और कंपनी इसका नाम गैलेक्सी Z फोल्ड टैब रख सकती है।
डिवाइस से जुड़े अन्य डीटेल्स सैमसंग अगस्त महीने में होने वाले लॉन्च इवेंट में शेयर कर सकती है, जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी साल के आखिर तक सामने आ सकती है।
S-पेन
मिल सकता है हाइब्रिड S-पेन का सपोर्ट
तीन बार फोल्ड होने वाले डिस्प्ले के अलावा सैमसंग इस टैबलेट में हाइब्रिड S-पेन का सपोर्ट भी दे सकती है।
इसी S-पेन का सपोर्ट कंपनी के नए गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में मिलने की उम्मीद भी की जा रही है।
नए टैबलेट में कंपनी बेहतर UTG (अल्ट्रा-थिन-ग्लास) इस्तेमाल कर सकती है, जिसके साथ ज्यादा मजबूती नए डिवाइसेज को मिलेगी।
2021 में सैमसंग एक अफॉर्डेबल फोल्डेबल डिवाइस लाने की कोशिश भी कर सकती है।