
ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यह फोन गिफ्ट करेगी शाओमी
क्या है खबर?
शाओमी ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में मेडल जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 अल्ट्रा गिफ्ट किया जाएगा।
भारतीय मार्केट में सबसे बड़े शेयर वाली कंपनी के इंडिया MD मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि स्मार्टफोन कंपनी खिलाड़ियों की लगन और मेहनत का सम्मान करती है, जिसके चलते वे ओलंपिक मेडल जीत पाए।
ट्वीट
विजेताओं को पावरफुल डिवाइस का गिफ्ट
मनु कुमार जैन ने ट्वीट में खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम किया और लिखा, "सभी ओलंपिक मेडल विजेताओं को हमारी ओर से गिफ्ट के तौर पर Mi 11 अल्ट्रा दिए जाएंगे। सुपर हीरोज के लिए सुपर फोन।"
टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारत की अब तक की सबसे अच्छी ओलंपिक्स परफॉर्मेंस देखने को मिली है।
2012 ओलंपिक्स में भारत ने छह मेडल्स जीते थे और इस बार कुल सात मेडल्स भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं, जो अब तक का बेस्ट है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल्स
ओलंपिक्स 2020 में भारत को पहली बार जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल दिलाया है।
इसके अलावा मीराबाई चानू, रवि कुमार दहिया, लवीना बोरगोहेन, पीवी सिंधू और बजरंग पुनिया को भी टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल मिले हैं।
इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम को साल 1980 के बाद इन ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
गेम्स के आखिरी कुछ दिनों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
डिवाइस
पावरफुल फीचर्स वाला Mi 11 अल्ट्रा
शाओमी इंडिया MD ने कन्फर्म किया है कि हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों और बाकी विजेता खिलाड़ियों को Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन दिया जाएगा।
भारत सरकार और अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने भी विजेता खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग इनाम की घोषणा की है।
बता दें, Mi 11 अल्ट्रा साल 2021 में शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है।
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के अलावा 6.67 इंच QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश-रेट के साथ आता है।
फीचर्स
ऐसे हैं Mi 11 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 120x जूम सपोर्ट के साथ दिया गया है।
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस के साथ 55W फास्ट चार्जर बॉक्स में मिलता है।
फ्लैगशिप डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है।
जानकारी
रियर पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले
Mi 11 अल्ट्रा का खास फीचर इसके रियर पैनल पर मिलने वाला सेकेंडरी डिस्प्ले है। कैमरा सेंसर्स के बगल दिए गए छोटे डिस्प्ले में नोटिफिकेशंस, डेट और टाइम दिखाए जाते हैं। इसके साथ प्राइमरी कैमरा से सेल्फी भी क्लिक की जा सकती है।