
सैमसंग गैलेक्सी F62 अगले सप्ताह भारत में देगा दस्तक, जानिये फीचर्स
क्या है खबर?
सैमसंग भारत में F सीरीज का विस्तार करते हुए अपना नया स्मार्टफोन F62 लॉन्च करने की तैयारी में है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अनुसार इसे भारत में 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा।
लॉन्चिंग से पहले ही इसके प्रमुख फीचर्स और डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। इसके मुताबिक इसमें पांच कैमरे दिए जा सकते हैं।
वहीं, इसकी कीमत की जानकारी सामने आ गई है।
जानकारी
समार्टफोन में मिलेगी 6.7 इंच की डिस्प्ले
सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। इसे कई रेंगों में उतारा जाएगा।
इसके साथ ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल दिया जा सकता है।
सैमसंग के अपकमिंग F62 स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2340 पिक्सल वाली 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
सैमसंग गैलेक्सी F62 में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए जाएंगे।
इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिया जाएगा।
इसके साथ ही पीछे LED फ्लैश भी लगा होगा।
सेल्फी प्रेमियों के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा स्मार्टफोन
कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में एक्सिनोस 9825 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी F62 एंड्रॉयड 11 पर आधारित सैमसंग वन UI पर चलेगा। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
इसके अलावा इसमें 25W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7,000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए दिए जाएंगे ये ऑप्शन्स
सैमसंग के नए बजट रेंज स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और कंपास सेंसर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G सपोर्ट के साथ डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ होगा।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और A-GPS जैसे फीचर्स से लैस होगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी F62 की सटीक कीमत को 15 फरवरी को लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 25,000 रुपये की कीमत में देश में उतारा जा सकता है।