प्रोसेसर और कैमरा सेटअप समेत सभी मायनों में शानदार हैं 20,000 रुपये तक के ये स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
इस समय भारतीय बाजार में अच्छे कैमरे सेटअप, अच्छी बैटरी, दमदार प्रोसेसर वाले कई स्मार्टफोन्स आ रहे हैं।
ज्यादातर लोग ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में होते हैं, जिसका कैमरा सेटअप भी अच्छा हो, उसमें दमदार प्रैसेसर के साथ-साथ अच्छी स्टोरेज भी मिले और उसकी बैटरी भी लंबे समय तक चले। ऐसे स्मार्टफोन अधिक कीमत में मिलते हैं।
हालांकि, यहां ऐसे स्मार्टफोन्स बताए हैं, जो सभी मायनों में शानदार हैं और उनकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर है।
#1
पोको M3 (POCO M3)
इस लिस्ट में पहला नाम पोको M3 का है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।
साथ ही इसमें 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ 2MP-2MP के दो अन्य सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।
#2
रियलमी 8 प्रो (Realme 8 Pro)
रियलमी 8 प्रो भी एक शानदार स्मार्टफोन है। इसमें 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले, 4,500mAh की बैटरी के साथ-साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें पीछे की तरह 108MP, 8MP, 2MP और 2MP का कैमरा और आगे की तरफ 16MP का कैमरा मिलता है।
इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
#3
सैमसंग गैलेक्सी F41 (Samsung Galaxy F41)
इस लिस्ट में अगला नाम सैमसंग के गैलेक्सी F41 का भी है। 6.4 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन के एक वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज और दूसरे में 128GB का स्टोरेज मिलता है।
साथ ही यह 6,000mAh की बैटरी और एग्जिनोस 9611 प्रोसेसर से लैस है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP, 8MP और 5MP के बैक कैमरे और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू है।
#4
पोको X3 प्रो (POCO X3 Pro)
पोको का एक और स्मार्टफोन X3 प्रो इस लिस्ट में आता है। 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
इसमें पीछे की तरफ 48MP, 8MP, 2MP और 2MP के कैमरे और आगे की ओर 20MP का कैमरा लगा है।
इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू है।
#5
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max)
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी का नोट 9 प्रो मैक्स भी एक शानदार स्मार्टफोन है।
इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले, 5,020mAh की दमदार बैटरी के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं, फोटो के लिए इसमें पीछे 64MP, 8MP, 5MP और 2MP के कैमरे और आगे 32MP का कैमरा लगा है। इसमें 6GB RAM के साथ 64GB और 128GB का स्टोरेज मिलता है।
इसकी कीमत 18,495 रुपये से शुरू है।