रिलायंस जियोफोन नेक्स्ट 10 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो, गूगल के साथ मिलकर बजट 4G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। जियोफोन नेक्स्ट नाम के इस डिवाइस के बारे में कंपनी ने 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में जानकारी दी थी। इस डिवाइस को रिलायंस 10 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। बता दें, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा और एंड्रॉयड के खास वर्जन के साथ आएगा।
गणेश चतुर्थी के मौके पर होगा लॉन्च
रिलायंस जियो ने AGM के दौरान बताया था कि जियोफोन नेक्स्ट को गणेश चतुर्थी के मौके पर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यानी कि इस डिवाइस की बिक्री 10 सितंबर की शाम से शुरू हो जाएगी। जियोफोन नेक्स्ट एक फुल-फ्लेज्ड स्मार्टफोन होगा, जिसमें गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट और दूसरी सेवाओं का सपोर्ट मिलेगा। यानी कि कीमत कम होने के बावजूद यूजर्स को स्मार्ट फीचर्स से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।
भारत में इतनी हो सकती है कीमत
रिलायंस जियो ने डिवाइस की कीमत आधिकारिक रूप से नहीं बताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी इतना जरूर कह चुके हैं कि यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा। अभी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। यानी कि जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 5,000 रुपये से कम हो सकती है। कुछ लीक्स में तो कीमत 3,000 रुपये तक होने की बात कही गई है।
सामने आईं डिवाइस की तस्वीरें
सामने आईं जियोफोन नेक्स्ट की तस्वीरों से पता चलता है कि इसके रियर पैनल पर पॉलीकार्बोनेट बॉडी मिलेगी, जिसके ऊपरी हिस्से पर बीच में पिल-शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इस मॉड्यूल में सिंगल लेंस और LED फ्लैश दिख रहा है। बैक पैनल पर रिलायंस जियो की ब्रैंडिंग के साथ स्पीकर ग्रिल भी दिख रही है। वहीं, जियोफोन नेक्स्ट के फ्रंट पैनल पर मोटे टॉप और बॉटम बेजल्स सेल्फी कैमरा के साथ नजर आ रहे हैं।
मिलेगा एंड्रॉयड OS का खास वर्जन
जियो ने पहले ही बताया है कि नया अफॉर्डेबल जियोफोन नेक्स्ट 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कंपनी की मानें तो यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के खास वर्जन पर चलेगा। प्रमोशनल तस्वीरों में डिवाइस में कैमरा गो ऐप देखने को मिली है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि डिवाइस एंड्रॉयड गो सपोर्ट के साथ आ सकता है, जिसे जियो ऐप्स के लिए खास तौर से कस्टमाइज किया जाएगा।
जियो के साथ मिलकर बेहतर फीचर्स देगी गूगल
जियोफोन नेक्स्ट के लिए रिलायंस जियो और गूगल साथ मिलकर काम कर रही हैं और गूगल इस सस्ते डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर बनाएगी। यूजर्स को इस फोन में गूगल असिस्टेंड, टेक्स्ट-टू-स्पीच क्षमता, लैंग्वेज ट्रांसलेशन और AR फिल्टर्स वाले स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। गूगल ने बताया है कि इस डिवाइस को 'लेटेस्ट एंड्रॉयड रिलीज और सिक्योरिटी अपडेट्स' भी मिलते रहेंगे। कैमरा ऐप में गूगल और जियो नाइट मोड, HDR इनहैंस्ड और स्नैपचैट AR फिल्टर जैसे फीचर्स दे सकती हैं।
मिल सकती है 4GB रैम
लीक्स की मानें तो जियोफोन नेक्स्ट में यूनिसॉक (Unisoc) प्रोसेसर के साथ कंपनी 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। हालांकि, डिवाइस से जुड़ी बाकी जानकारी इसके मार्केट लॉन्च के साथ ही सामने आएगी और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।