LOADING...
अगले साल 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन ला सकती है मोटोरोला, लीक्स में मिले संकेत
मोटोरोला अगले साल 200MP कैमरा फोन ला सकती है।

अगले साल 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन ला सकती है मोटोरोला, लीक्स में मिले संकेत

Nov 25, 2021
05:01 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी मोटोरोला अगले साल कंपनी पावरफुल कैमरा वाला फोन ला सकती है। लेनोवो की ओनरशिप वाली कंपनी अब 200 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। सैमसंग इस साल सितंबर में 200MP ISOCELL कैमरा सेंसर लेकर आई थी लेकिन इसे अब तक किसी स्मार्टफोन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन मोटोरोला की ओर से 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

लीक्स

मोटोरोला के बाद शाओमी भी लाएगी फोन

टिप्सटर आइस यूनिवर्स की ओर से ट्विटर पर बताया गया है कि सैमसंग के नए 200MP कैमरा सेंसर को सबसे पहले मोटोरोला की ओर से एडॉप्ट किया जाएगा। मोटोरोला के बाद दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां भी इस सेंसर के साथ डिवाइसेज ला सकती हैं। लीक्स में लिखा है, "200MP कैमरा सबसे पहले मोटोरोला की ओर से अपनाया जाएगा और साल की दूसरी छमाही में शाओमी भी ऐसा डिवाइस ला सकती है।"

सैमसंग

सैमसंग डिवाइसेज में भी मिलेगा पावरफुल कैमरा

टिप्सटर का कहना है कि साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग साल 2023 में अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में 200MP कैमरा सेंसर को एडॉप्ट कर सकती है। हालांकि, अगले साल मोटोरोला की ओर से लॉन्च होने वाले डिवाइस का नाम या दूसरे स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं। इससे पहले तक सैमसंग के पावरफुल कैमरा सेंसर्स को सबसे पहले शाओमी एडॉप्ट करती रही है लेकिन यह ट्रेंड नए मोटोरोला डिवाइस के साथ बदल सकता है।

Advertisement

इंतजार

अगले साल तक करना होगा इंतजार

मोटोरोला के अगले फ्लैगशिप डिवाइस में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर देने वाली है इसलिए 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले अगले फोन के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा। अभी मोटोरोला की एज 20 सीरीज में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा मिडरेंज प्राइस में मोटो G60 में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा रहा है। मोटोरोला की ओर से जल्द मोटो G71, मोटो G51 और मोटो G31 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

Advertisement

इनोवेशन

नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाई मोटोरोला

मोटोरोला ने बीते दिनों नई स्पेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की है, जिसकी मदद से डिवाइसेज को ओवर-द-एयर वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा। नई टेक्नोलॉजी की मदद से एकसाथ चार डिवाइसेज तक को हवा में चार्ज किया जा सकेगा और किसी वायरलेस चार्जिंग पैड पर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह टेक्नोलॉजी पूरी तरह नई नहीं है और शाओमी भी ऐसा ही चार्जिंग सिस्टम एक वीडियो में शोकेस कर चुकी है।

टेस्टिंग

लंबी टेस्टिंग और सुधार की जरूरत

मोटोरोला ने नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी को स्पेस चार्जिंग नाम दिया है और सामने आया है कि यह टेस्टिंग के लिए रोलआउट होने सकती है। मोटोरोला ने साफ नहीं किया है कि इस टेक्नोलॉजी का पब्लिक रिलीज कब किया जाएगा। कंपनी सुझाव दिए हैं कि डिवाइसेज और चार्जिंग डिवाइस के बीच में कुछ रुकावटें आने पर भी यह टेक्नोलॉजी काम करती रहेगी। इस टेक्नोलॉजी को लंबी टेस्टिंग और कुछ सुधारों के बाद ही पब्लिक रिलीज के लिए तैयार किया जा सकेगा।

Advertisement