सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन्स आज वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिए। कंपनी का यह लॉन्च इवेंट मेटावर्स में हुआ, जिसमें गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की कीमत और फीचर्स से पर्दा उठाया गया। सैमसंग नए डिवाइसेज को प्रीमियम डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड के साथ लेकर आई है। इसी इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S8 टैब सीरीज के टैबलेट्स भी लॉन्च किए गए।
नई सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स शामिल
कंपनी ने अपने 'गैलेक्सी अनपैक्ड 2022' में पिछले साल आई गैलेक्सी S21 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर तीन नए फोन उतारे। नई गैलेक्सी S22 सीरीज में गैलेक्सी S22 के अलावा गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा शामिल हैं। कंपनी ने नए डिवाइस स्टैंडर्ड S-सीरीज के साथ नोट सीरीज के फीचर्स इंटीग्रेट कर डिजाइन किए हैं। सैमसंग ने यूनाइटेड नेशंस डिवेलपमेंट प्लेटफॉर्म (UNDP) के साथ साझेदारी की है और नए डिवाइसेज में रीसाइकल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है।
मिला क्लासिक गैलेक्सी S-सीरीज डिजाइन
गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ दोनों ही बॉक्स डिजाइन के साथ उतारे गए हैं और ये पिछले साल लॉन्च मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा स्लीक हैं। आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम वाले इन फोन्स पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिजाइन के मामले में अल्ट्रा मॉडल सबसे प्रीमियम है और इसमें कोई कैमरा बंप नहीं दिखता। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में S-पेन का सपोर्ट दिया गया है, जिसे नोट सीरीज की तरह ही इसकी बॉडी में रखा जा सकेगा।
ऐसा है गैलेक्सी S22 सीरीज का डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ दोनों में क्रम से 6.1 इंच और 6.6 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X फ्लैट डिस्प्ले विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8 इंच (1440x3088) का डायनमिक AMOLED डिस्प्ले 2X रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है और इसमें आई-कंफर्ट शील्ड फीचर भी दिया गया है।
अपग्रेडेड कैमरा के साथ शानदार फोटोग्राफी
गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ में 50MP वाइड लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। इनमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइसेज में सुपर HDR, पोर्ट्रेट मोड, AI स्टीरियो डेप्थ मोड और नाइट पोर्ट्रेट जैसे कैमरा फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए स्मार्टफोन्स में खास ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सिस्टम और वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। कंपनी ने मजेदार कैमरा फीचर्स के लिए स्नैपचैट के साथ पार्टनरशिप की है।
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल में 108MP क्वॉड कैमरा
सबसे पावरफुल सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल में 108MP प्राइमरी वाइड कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 3x जूम वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अल्ट्रा मॉडल में 40MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बाकी कैमरा फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रा मॉडल 100X स्पेस जूम को सपोर्ट करता है और इसमें AI सुपर रेजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी दी गई है।
12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट
गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ दोनों में 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं, अल्ट्रा मॉडल में 12GB तक रैम का सपोर्ट और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन्स में 4nm प्रक्रिया पर आधारित प्रोसेसर देने की बात कही है। इनमें एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 सॉफ्टवेयर यूजर्स को मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.2 और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।
45W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
लंबे पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी S22 में 3,700mAh और गैलेक्सी S22+ में 4,500mAh की बैटरीज दी गई हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा मॉडल में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और वायरलेस पावरशेयर फीचर का सपोर्ट मिलता है। बता दें, नए डिवाइसेज का चार्जर अलग से खरीदना होगा और बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।
इतनी है नए सैमसंग स्मार्टफोन्स की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S22 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 59,800 रुपये) और गैलेक्सी S22+ की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 74,770 रुपये) रखी गई है। सबसे प्रीमियम गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को 1,199 डॉलर (करीब 89,737 रुपये) की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकेगा। ये सभी कीमतें 8GB+128GB बेस वेरियंट्स की हैं। नए डिवाइसेज के लिए प्रीबुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। वहीं, भारतीय मार्केट में इन्हें बाद में लॉन्च किया जाएगा।