
चार साल से भारतीय मार्केट में टॉप पर शाओमी, बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
टेक कंपनी शाओमी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर टॉप पोजीशन पर बरकरार है और यहां चार साल पूरे कर चुकी है।
कंपनी ने बताया है कि लगातार 16 तिमाहियों में इसका स्मार्टफोन शिपमेंट्स दूसरे सभी ब्रैंड्स के मुकाबले ज्यादा रहा है।
कंपनी ने साल 2021 की तीसरी तिमाही से जुड़ा शिपमेंट डाटा भी शेयर किया है।
इन तीन महीनों में शाओमी ने 1.12 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स बेचते हुए 24 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया।
रेवन्यू
कंपोनेंट्स शॉर्टेज के बावजूद मार्केट पोजीशन बरकरार
शाओमी ने बीते दिनों Q3 रिजल्ट्स शेयर करते हुए कहा, "की कंपोनेंट्स के ग्लोबल शॉर्टेज के बावजूद शाओमी ने मार्केट में अपनी पोजीशन बनाए रखी और ग्लोबल मार्कट रिसोर्स एलोकेशन को स्थानीय मार्केट की परिस्थितियों के हिसाब से इस्तेमाल किया।"
कंपनी ने बताया है कि ओवरसीज मार्केट्स से इसका रेवन्यू 2021 की तीसरी तिमाही में 40.9 अरब युआन का रिकॉर्ड किया गया, जो कुल रेवन्यू का लगभग 52.4 प्रतिशत हिस्सा है।
रिपोर्ट
11 देशों में टॉप पर रही शाओमी
मार्केट डाटा ट्रैकर कैनालिस की मानें तो शाओमी का स्मार्टफोन शिपमेंट्स इस साल की तीसरी तिमाही में 11 देशों और क्षेत्रों में सबसे ज्यादा रहा।
वहीं, 59 देशों और मार्केट्स में शॉओमी ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूनिट्स बेचने वाले टॉप-5 देशों में जगह बनाई है।
तीसरी तिमाही में की कंपोनेंट्स की कमी के बावजूद शाओमी ने दुनियाभर में 4.39 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री की।
भारत में भी शाओमी पहली पोजीशन पर रही और इसने सैमसंग को पीछे छोड़ा।
बदलाव
नए ग्राहक भी कर रहे हैं शाओमी का चुनाव
कंपनी ने कहा कि इस साल लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन्स के आधे से ज्यादा ग्राहक ऐसे रहे, जो नए शाओमी यूजर्स बने हैं।
शाओमी सितंबर, 2021 में अपनी नई शाओमी सीवी सीरीज लेकर आई है, जिसे यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
कुल बिक्री की बात करें तो 2021 की तीसरी तिमाही में शाओमी का कुल रेवन्यू 78.1 अरब युआन रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 8.2 प्रतिशत बढ़ दिखाता है।
यूजर्स
MIUI ऐक्टिव यूजरबेस 50 करोड़ पार
शाओमी का ग्लोबल MIUI 30-डे ऐक्टिव यूजरबेस 22 नवंबर को 50 करोड़ यूजर्स के पार हो गया है।
आधिकारिक बयान में शाओमी कॉर्पोरेशन ने कहा, "2021 की तीसरी तिमाही में हमने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में अपनी कोर 'स्मार्टफोनx AIoT' स्ट्रेटजी पर फोकस किया। स्मार्टफोन शिपमेंट्स के मामले में 11 देशों और मार्केट्स में हम पहली रैंक पर रहे।"
भारत में 5G स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और कंपनी नए मॉडल्स 5G कनेक्टिविटी के साथ ला रही है।
काउंटरपॉइंट
काउंटरपॉइंट ने भी शेयर किया डाटा
काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट में भी सामने आया है कि शाओमी साल 2021 की तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप पर रही।
शाओमी का रेडमी 9A इस साल का बेस्ट-सेलिंग मॉडल बना हुआ है।
तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट्स ने 5.2 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जिसमें शाओमी के सबसे ज्यादा डिवाइस बिके।
भारत में ऐपल भी सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल रही।