Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, ये नए स्पेसिफिकेशन आए सामने
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE स्मार्टफोन के ये फीचर्स आए सामने

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, ये नए स्पेसिफिकेशन आए सामने

Jul 09, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE स्मार्टफोन के इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। MyFixGuide द्वारा साझा की गई TENAA लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी S21 FE को मॉडल नंबर SM-G9900 के साथ लिस्ट किया गया है। यह वही मॉडल नंबर है जिसे चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर रोक दिया गया था। TENAA लिस्टिंग में कहा गया है कि गैलेक्सी S21 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है।

डिजाइन एंड डिस्प्ले

गैलेक्सी S21 से साझा किया गया है डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटालिक है और अभी इसके कलर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है । सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.41-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हो सकता है। लुक वाइज यह फ्लैट डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी S21 की तरह दिखता है, जिसके पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा बंप है।

कैमरा

फोन में दिया गया है शानदार कैमरा

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में 12MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। इसके अलावा LED फ्लैश लाइट भी लगा हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G में 32MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। नए स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है, वहीं इसका वन इन-डिस्प्ले कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

फीचर्स

दो वेरिएंट के साथ होगा लॉन्च

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 5G ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। गैलेक्सी S21 FE दो वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 256GB के रूप में शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग की सुविधा होने की भी उम्मीद है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी का रखा गया है पूरा ध्यान

गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट (इन-डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर सैमसंग के नए स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.2, 802.11 और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में एक USB टाइप-C 3.2 पोर्ट और GPS के साथ A-GPS और BDS दिया गया है।

जानकारी

ये हो सकती है सैमसंग गैलेक्सी की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी के कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि यह 42,990 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। अनुमान है कि यह ब्लैक, व्हाइट, वायलेट, ऑलिव ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।