शाओमी 12 होगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन, रियलमी डिवाइस भी कन्फर्म
क्या है खबर?
स्मार्टफोन चिप मैन्युफैक्चरर क्वालकॉम की ओर से नया फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 लॉन्च कर दिया गया है।
लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि शाओमी सबसे पहले इस चिपसेट के साथ डिवाइसेज लाने वाले स्मार्टफोन मेकर्स में शामिल होगी।
अब शाओमी CEO लेई जुन की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
शाओमी 12 सीरीज लेटेस्ट चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन ला सकती है।
लॉन्च
नई सीरीज में शामिल होंगे कई डिवाइस
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है और इससे परफॉर्मेंस अपग्रेड के अलावा बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी देखने को मिलेगा।
शाओमी अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज में कई डिवाइसेज ला सकती है, जिनमें सबसे पावरफुल मॉडल्स में नया प्रोसेसर दिया जाएगा।
क्वालकॉम ने बताया है कि शाओमी के अलावा ब्लैक शार्क, ऑनर, iQOO, मोटोरोला, न्यूबिया, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, सोनी, वीवो और ZTE नए प्रोसेसर के साथ फोन लॉन्च करेंगी।
घोषणा
कंपनी CEO ने ट्वीट में की घोषणा
शाओमी CEO लेई जुन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन शाओमी 12 सीरीज का हिस्सा होगा।
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "क्वालकॉम हमेशा से ही शाओमी के सबसे महत्वपूर्ण पार्टनर्स में से एक रही है। आज मैं घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि शाओमी और क्वालकॉम ने कई महीनों साथ मिलकर काम किया है और शाओमी 12 सीरीज दुनिया की पहली स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 पावर्ड स्मार्टफोन्स शामिल होंगे।"
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने भी आधिकारिक अकाउंट से दी जानकारी
Powered by the most powerful @Snapdragon 8 Gen 1, stay tuned for our upcoming flagship #Xiaomi12! #InnovationForEveryone pic.twitter.com/zSSx6SIslW
— Xiaomi (@Xiaomi) December 1, 2021
रियलमी
रियलमी GT 2 प्रो में भी नया प्रोसेसर
शाओमी के अलावा रियलमी ने भी घोषणा की है कि इसका रियलमी GT 2 प्रो नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आने वाले शुरुआती डिवाइसेज में शामिल होगा।
नए डिवाइस को रियलमी कंपनी के पहले अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर लेकर आएगी।
इस तरह उसकी कोशिश सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के प्रीमियम डिवाइसेज को टक्कर देने की होगी।
रियलमी मार्केट में अपने सबसे बड़े कॉम्पिटीटर शाओमी को भी इस लॉन्च के साथ चुनौती देगी।
सैमसंग
सैमसंग का नाम लिस्ट में शामिल नहीं
क्वालकॉम ने जिन मैन्युफैक्चरर्स को नए चिपसेट का सपोर्ट देने की बात कही है, उनमें सैमसंग शामिल नहीं है।
हालांकि, साउथ कोरियन कंपनी स्नैपड्रैगन-पावर्ड गैलेक्सी S22 मॉडल्स पर काम कर रही है और इनसे जुड़े लीक्स भी सामने आए हैं।
हर साल सैमसंग भारत में एग्जिनॉस चिप और AMD ग्राफिक्स पावर्ड फ्लैगशिप मॉडल्स लाती थी, जबकि अगले साल से भारतीय यूजर्स को भी स्नैपड्रैगन चिपसेट वाले सैमसंग फ्लैगशिप डिवाइसेज खरीदने का विकल्प दिया जाएगा।
प्रोसेसर
नए स्नैपड्रैगन चिपसेट में ढेरों अपग्रेड
क्वालकॉम ने अपना नया प्रोसेसर बड़े इवेंट में लॉन्च किया और बताया कि इसमें पिछले स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के मुकाबले कई अपग्रेड्स किए गए हैं।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर में बेहतर प्रोसेसिंग पावर, कनेक्टिविटी, AI, कैमरा और सिक्योरिटी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा नया चिप 8K HDR रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करेगा।
चिपसेट में शामिल किया गया बड़ा फीचर ऑलवेज-ऑन ISP है, जो इंस्टैंट फेस अनलॉक का सपोर्ट डिवाइसेज में देगा।