OpenAI के दोबारा CEO बनेंगे सैम ऑल्टमैन, कंपनी ने दी जानकारी
सैम ऑल्टमैन ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के दोबारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनेंगे। इस बात की जानकारी OpenAI ने एक्स पर पोस्ट करके दी है। पिछले हफ्ते ही उन्हें कंपनी के बोर्ड ने बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद कंपनी के कई कर्मचारियों ने इस्तीफा देने की धमकी भी दी थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ऑल्टमैन की पद पर वापसी हो सकती है।
कंपनी ने ऑल्टमैन की वापसी पर क्या कहा?
ऑल्टमैन की वापसी को लेकर OpenAI ने निवेशकों और ग्राहकों को संबोधित करते हुए एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'हम सैम ऑल्टमैन के लिए ब्रेट टेलर (अध्यक्ष), लैरी समर्स और एडम डी'एंजेलो के नए प्रारंभिक बोर्ड के साथ CEO के रूप में OpenAI में लौटने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं।' कंपनी ने आगे लिखा, 'हम विवरण जानने के लिए सहयोग कर रहे हैं। आपके धैर्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'
कंपनी ने एक्स पर दी जानकारी
इस कारण कंपनी ने निकाला
18 नवंबर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि बोर्ड के सदस्यों को ऑल्टमैन की क्षमताओं पर अब भरोसा नहीं है कि वह इस कंपनी का नेतृत्व कर पाएंगे। इसके बाद मीरा मूर्ति और बाद में इम्मेट शीयर को कंपनी का अंतरिम CEO बनाया गया। ऑल्टमैन को निकालने के फैसले के कंपनी के निवेशक और वरिष्ठ अधिकारी खुश नहीं थे।
कर्मचारियों ने दी थी इस्तीफे की धमकी
ऑल्टमैन को कंपनी से बर्खास्त किए जाने के बाद OpenAI में काम करने वाले 700 में से लगभग 500 कर्मचारियों ने इस्तीफे की धमकी दी थी। कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि अगर बोर्ड के सदस्यों को बदला नहीं जाएगा तो वह इस्तीफा देकर माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो जाएंगे। कर्मचारियों के अतिरिक्त OpenAI के कई निवेशक भी बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी कर रहे थे। वहीं ऑल्टमैन के माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने की खबरें भी थीं।
2015 में शुरू हुई थी कंपनी
ऑल्टमैन ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में OpenAI की शुरुआत की थी। आज के समय में यह कंपनी AI के क्षेत्र में काम करने वाली सबसे प्रसिद्ध कंपनी है। पिछले साल कंपनी ने AI चैटबॉट ChatGPT को लॉन्च किया, जिसके बाद AI के क्षेत्र में बड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई। कंपनी में टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने भी निवेश किया है। OpenAI के 49 प्रतिशत हिस्से पर अब माइक्रोसॉफ्ट का अधिकार है।