OpenAI के 500 से अधिक कर्मचारियों ने दी इस्तीफे की धमकी, मांगा बोर्ड का इस्तीफा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में मचा घमासान शांत होता नहीं दिख रहा है।
अब कंपनी के 700 में से 500 कर्मचारियों ने इस्तीफा देकर माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने की धमकी दी है।
इनकी मांग है कि कंपनी के बोर्ड के मौजूदा सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए और उनकी जगह नए लोग इसमें शामिल किए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने सैम ऑल्टमैन और ग्रैग ब्रॉकमैन को वापस लाने की मांग की है।
पत्र
बोर्ड से नाराज हैं कर्मचारी
OpenAI के कर्मचारी पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने से नाराज है।
इनका कहना है कि बोर्ड ने जिस प्रक्रिया से कंपनी ने ऑल्टमैन को CEO पद से और ब्रॉकमैन को बोर्ड चैयरमेन पद से हटाया है, उसने कंपनी के काम को बाधित कर दिया है। इस फैसले से पता चलता है कि बोर्ड कंपनी का काम देखने के योग्य नहीं है।
पत्र लिखने वाले कर्मचारियों में मीरा मूर्ति भी शामिल हैं।
पत्र
माइक्रोसॉफ्ट ने दिया भरोसा- कर्मचारी
बोर्ड को लिखे पत्र में कर्मचारियों ने कहा कि वो OpenAI को छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें भरोसा दिया है कि सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली नई एडवांस्ड AI टीम में OpenAI के सभी कर्मचारियों के लिए जगह है।
कर्मचारियों ने आगे पत्र में लिखा कि अगर बोर्ड सदस्य तुरंत इस्तीफा नहीं देते और 2 नए स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्त नहीं करते हैं तो वो तुरंत इस्तीफा दे देंगे।
जानकारी
कंपनी के बोर्ड में कौन-कौन शामिल?
OpenAI के मौजूदा बोर्ड में मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्स्केवर, क्वोरा के CEO एडम डी'एंगेलो, पूर्व जियोसिम सिस्टम CEO ताशा मक्कौले और जॉर्जटाउन सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में स्ट्रैटजी के निदेशक हेलेन टोनर शामिल हैं।
ज्वॉइनिंग
माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए हैं ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन
OpenAI से बाहर होने के बाद ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने आज (20 नवंबर) एक्स पर पोस्ट में जानकारी दी कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन नई एडवांस्ड AI टीम का नेतृत्व करेंगे।
बताया जा रहा है कि ऑल्टमैन को इस नई सब्सिडियरी का CEO बनाया गया है। नडेला ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध है और उन्हें प्रोडक्ट्स पर भरोसा है।
खेद
सुत्स्केवर ने जताया खेद
ऑल्टमैन को बाहर का रास्ता दिखाने के पीछे OpenAI के मुख्य वैज्ञानिक और बोर्ड सदस्य इल्या सुत्स्केवर की अहम भूमिका बताई जा रही है।
अब उन्होंने इसे लेकर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बोर्ड के कार्यों में शामिल होने का उन्हें खेद है। वो कभी OpenAI को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता।
उन्होंने लिखा, 'हमने जो मिलकर बनाया है, मैं उससे प्यार करता हूं और मैं कंपनी को फिर से एकजुट करने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा।'
शुरुआत
ऑल्टमैन ने मस्क के साथ मिलकर शुरू की थी OpenAi
2015 में ऑल्टमैन ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी।
वो गूगल की डीपमाइंड टेक्नोलॉजीज डिवीजन के काम से चिंतित थे और उनका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि कोई सुप्रीम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मानवता का सफाया न कर दे।
इसके बाद लिंक्डइन फाउंडर रेड हॉफमैन और पीटर थील समेत सिलिकॉन वैली की कई प्रमुख हस्तियों ने मिलकर OpenAI को 8,000 करोड़ रुपये की फंडिंग देने का ऐलान किया था।