मर्सिडीज-बेंज ने कारों में शुरू किया ChatGPT का प्रयोग, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने इन-कार वॉयस कंट्रोल के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित बीटा प्रोग्राम रोलआउट किया है।
इस प्रक्रिया में ChatGPT का उपयोग किया गया है, जिससे इन-कार वॉयस कमांड एक नया रूप ले सकता है।
जर्मन कार निर्माता की ओर से शुरू किए गए बीटा प्रोग्राम में ChatGPT को सिस्टम के भीतर इंटीग्रेट किया गया है और यह आवाज से शुरू किए गए इनपुट और कमांड के लिए संभावनाओं की एक पूरी श्रृंखला खोलता है।
खासियत
वॉयस कमांड पर मिलेगी हर तरह की जानकारी
यह बीटा प्रोग्राम 16 जून से मर्सिडीज-बेंज के MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस 9 लाख से अधिक कारों के लिए अमेरिका में उपलब्ध है।
इस प्रोग्राम को 'हे मर्सिडीज' वॉयस कमांड फंक्शन के माध्यम से एक्ससे किया जा सकेगा, लेकिन अब यह कमांड केवल सनरूफ खोलने या सीट वेंटिलेशन चालू करने जैसे छोटे कार्यों तक सीमित नहीं होगा।
इस प्रोग्राम के जरिए वॉयस कमांड के आधार पर वाहन चालक किसी भी तरह के सवाल और जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।