जियोमार्ट की वेबसाइट हुई लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगा आपकी जरूरत का हर सामान
क्या है खबर?
रिलायंस ने आधिकारिक तौर पर जियो मार्ट की वेबसाइट लॉन्च कर दी है। पिछले कुछ हफ्तों से मुंबई के पास कुछ इलाकों में इसके टेस्टिंग की जा रही थी। अब पहले से ज्यादा इलाकों में इसकी सेवाएं शुरू हो गई हैं और इस पर पहले से ज्यादा सामान मौजूद है।
अगर आपने इसके बारे में पहले नहीं सुना है तो बता दें कि रिलायंस जियो मार्ट के जरिये ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश कर रही है।
जियो मार्ट
ऑर्डर करने से पहले वेबसाइट पर जाकर करना होगा रजिस्टर
ग्राहक जियो मार्ट से सब्जियां, फल, डेयरी और बेकरी उत्पाद, दाल और पर्सनल केयर के सामान खरीद सकते हैं।
ग्राहकों को ये सामान स्थानीय किराना स्टोर्स से उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल जियो मार्ट फ्री होम डिलीवरी ऑफर कर रहा है और इस पर ऑर्डर के लिए कोई न्यूनतम सीमा तय नहीं है।
ऑर्डर करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। फिलहाल सभी सामानों पर भारी छूट मिल रही है।
जियो मार्ट
इन शहरों में शुरू हो चुकी है डिलीवरी
अगर आप इससे सामान ऑर्डर करना चाहते हैं तो पिन कोड डालकर यह जांच लें कि सामान आपके इलाके में डिलीवर हो रहा है या नहीं।
दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, गुरुग्राम, देहरादून और गाजियाबाद आदि शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू हो गई है।
कंपनी की वेबसाइट पर लिखा गया है, 'हम आपके घर के लिए जरूरी सभी सामान खरीदने की सुविधा देते हैं। आप सब्जियों और फल से लेकर पर्सनल केयर तक का सामान एक वर्चुअल स्टोर से खरीद सकते हैं।'
निवेश
जियो में इन कंपनियों ने किया है निवेश
रिलायंस ने हाल ही में फेसबुक, सिल्वर लेक, KKR और विस्टा निवेश हासिल किया था।
फेसबुक और रिलायंस के समझौते को इस वजह से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह जियो को अपने नए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को व्हाट्सऐप के जरिये ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
हालांकि, इस क्षेत्र में बिगबास्केट और ग्रोफर्स की मौजूदगी के कारण जियो मार्ट को लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा।
अमेजन
अमेजन की फूड डिलीवरी क्षेत्र में एंट्री
रिलायंस जियो की तरह अमेरिकी कंपनी अमेजन भी भारत में नए क्षेत्र में प्रवेश कर रही है।
अमेजन ने भारत में फूड डिलीवरी शुरू की है। हालांकि, अमेजन को भी पहले से इस क्षेत्र में मौजूद स्विगी और जोमैटो से कड़ी टक्कर मिलेगी।
इसके अलावा हाल ही में अमेजन ने भारत में 50,000 अस्थायी नौकरियां देने का ऐलान किया था।
कंपनी ने कहा कि इन लोगों की भर्ती कंपनी के प्लेटफॉर्म पर बढ़ी मांग को पूरा करने में मदद करेगी।