
नथिंग फोन 2 का भारत में होगा निर्माण, जानिए आगमी स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
नथिंग फोन 2 को कंपनी इस साल जुलाई में भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है।
वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई के स्वामित्व वाली कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि नथिंग फोन 2 का निर्माण भारत में होगा।
पिछले साल कंपनी ने कहा था कि नथिंग फोन 1 का निर्माण भारत में होगा, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा हुआ नहीं। भारत में निर्माण होने से नथिंग फोन 2 की कीमत भी थोड़ी कम होगी।
कीमत
नथिंग फोन 2 की अनुमानित कीमत
नथिंग फोन 2 की कीमत फोन 1 की तुलना में अधिक हो सकती है।
हालांकि, यह एक बजट स्मार्टफोन के रूप में ही लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत 40,000 रुपये के आसपास होगी।
फोन 2 के ट्रांसपैरेंट बैक, ग्लिफ लाइटिंग और अधिक रंग विकल्पों में उपलब्ध होने का अनुमान है।
बता दें, फोन 1 ट्रांसपैरेंट बैक, ग्लिफ लाइटिंग डिजाइन के साथ ब्लैक और व्हाइट कलर के विकल्प में आता है।
फीचर्स
नथिंग फोन 2 के फीचर्स
कार्ल पेई बता चुके हैं कि नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 4,700mAh की बैटरी होगी।
स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
इसके रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, एक मैक्रो और एक अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ दिया जा सकता है।
बता दें, फोन 1 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी लैस है।