सैमसंग भारत में करेगी फोल्ड 5 और फ्लिप 5 का उत्पादन, नोएडा कारखाने में होगा निर्माण
क्या है खबर?
सैमसंग ने बीते दिन गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 पेश किए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने इन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन फोल्ड 5 और फ्लिप 5 का निर्माण भारत में ही करेगी।
सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO जेबी पार्क ने कहा कि फोल्ड 5 और फ्लिप 5 का निर्माण नोएडा में भारतीय कारखाने में किया जाएगा।
सैमसंग
भारतीयों को पहले दिन से मिलेंगे 'मेड इन इंडिया' फोन
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुलन ने कहा कि भारत में ग्राहकों को शुरुआत से ही 'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी फोल्ड 5 और फ्लिप 5 मिलेंगे।
ये डिवाइस भारत में 18 अगस्त से उपलब्ध होंगे और ऑफर के साथ प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
बता दें, फोल्ड 5 की कीमत 1.54 लाख रुपये से शुरू होकर 1.85 लाख रुपये तक जाती है।
गैलेक्सी फ्लिप 5 की कीमत 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये के बीच है।
फर्म
भारत में फोल्डेबेल डिवाइस की बिक्री बढ़ने की उम्मीद
साइबर मीडिया रिसर्च इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा कि सैमसंग के पांचवें जनरेशन के फोल्ड और फ्लिप फोन ज्यादा बेहतर और टिकाऊ हैं।
उन्होंने कहा, "CMR में हमारे शोध के अनुसार, भारत में फोल्डेबल शिपमेंट संभावित रूप से साल-दर-साल आधार पर 65 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाएगी।"
उनके मुताबिक, फोल्डेबल बाजार में सैमसंग ने बढ़त बनाई है।
एक मार्केट रिसर्च फर्म के अनुसार, 2023 की पहली तिमाही में सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टॉप पर रही।
शिपमेंट
फोल्डेबल सेगमेंट में सैमसंग और ऐपल के दबदबे का अनुमान
मार्केट रिसर्च और एनालिसिस फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अनुमान जताया है कि वैश्विक स्तर पर फोल्डेबल स्मार्टफोन शिपमेंट 2026 में 7.86 करोड़ से बढ़कर 2027 में लगभग 10 करोड़ तक पहुंच जाएगा।
फर्म का मानना है कि इस सेगमेंट में सैमसंग और ऐपल का दबदबा रहेगा। हालांकि, ऐपल ने अभी तक एक भी फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं बनाए हैं, लेकिन फर्म को उम्मीद है कि कंपनी वर्ष 2025 तक फोल्डेबल आईफोन बनाएगी।
जानकारी
फ्लिप 5 और फोल्ड 5 में एक जैसे हैं ये फीचर्स
सैमसंग के फ्लिप 5 और फोल्ड 5 दोनों ही डिवाइस की मुख्य स्क्रीन में शॉक डिस्पर्सन लेयर दी गई है। दोनों ही डिवाइस में IPX8 सपोर्ट और ऑर्मर एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आते हैं।
फीचर
फ्लिप 5 में दिए गए ये फीचर
फ्लिप 5 को 8GB रैम के साथ 2 अलग-अलग स्टोरेज 256GB और 512GB के साथ पेश किया गया है।
फ्लिप-5 की मुख्य स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले है और कवर स्क्रीन 3.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
इसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12 मेगापिक्सल वाले ड्युअल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 3,700mAh की बैटरी दी गई है।
फोल्ड
फोल्ड 5 के फीचर्स
गैलेक्सी फोल्ड 5 को 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB 3 अलग-अलग स्टोरेज में पेश किया गया।
इसकी मुख्य स्क्रीन 7.6 इंच की QXGA+ डिस्प्ले है और इसकी कवर स्क्रीन 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले है। दोनों ही स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं।
फोल्ड 5 में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
प्रोडक्ट
टैब के 3 और स्मार्टवॉट के 2 मॉडल किए गए लॉन्च
सैमसंग ने अनपैक्ड इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही टैबलेट S9 और स्मार्टवॉच गैलेक्सी 6 सीरीज भी पेश की है।
टैब S9 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत लगभग 98,000 रुपये है। टैब S9+ की कीमत लगभग 82,000 रुपये और टैब S9 की कीमत लगभग 65,000 रुपये से शुरू होती है।
स्मार्टवॉच की बात करें तो गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत लगभग 24,600 रुपये और वॉच 6 क्लासिक की कीमत लगभग 32,400 रुपये से शुरू होती है।