Page Loader
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स की कीमतें हुईं लीक, जानिए आईफोन 14 प्रो से कितनी होगी अधिक
आईफोन 15 प्रो कीमत आईफोन 14 प्रो की तुलना में अधिक हो सकती है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 प्रो मॉडल्स की कीमतें हुईं लीक, जानिए आईफोन 14 प्रो से कितनी होगी अधिक

Jul 28, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

ऐपल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे। टेक विश्लेषक टिम लॉन्ग के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत आईफोन 14 प्रो (1.20 लाख रुपये) की तुलना में 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) अधिक हो सकती है। वहीं आईफोन 14 प्रो (1.27 लाख रुपये) की तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) अधिक होगी।

फीचर्स

आईफोन 15 प्रो मॉडल्स के संभावित फीचर्स

आईफोन 15 प्रो मैक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन ऐपल के बायोनिक A17 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 48MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज का उत्पादन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। सीरीज के सभी 4 मॉडल्स में लंबे समय से चले आ रहे लाइटनिंग पोर्ट की जगह एक USB-C पोर्ट शामिल किया जाएगा।