
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 आज होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स ऑनलाइन लीक
क्या है खबर?
सैमसंग आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
टिप्सटर पारस गुगलानी के अनुसार, भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये होगी।
बैंक ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 6,500 रुपये तक छूट भी दे सकती है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 7.6 इंच की फोल्डेबल AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 6.2 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले मिलेगी।
सेल्फी के लिए इसमें 12MP सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा होगा।
हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।