टिम कुक को नहीं मिला था अपनी ही कंपनी का 'ऐपल कार्ड,' ये थी वजह
क्या है खबर?
ऐपल CEO टिम कुक को अगस्त, 2019 में कंपनी के क्रेडिट कार्ड प्रोजेक्ट की टेस्टिंग के दौरान अपनी ही कंपनी का कार्ड नहीं दिया गया था।
कुक की कुल संपत्ति लगभग 15,000 करोड़ रुपये है और वह लगभग 400 करोड़ रुपये कंपनसेशन पा सकते हैं। इसके बाद भी ऐपल द्वारा उन्हें क्रेडिट कार्ड नहीं दिया गया।
जान लेते हैं कि इतनी संपत्ति होने और बड़ा नाम होने के बाद भी कुक को क्रेडिट कार्ड देने से क्यों मना किया गया।
रिपोर्ट
टिक कुक को इस वजह से नहीं दिया गया था कार्ड
द इंफॉर्मेशन में सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कुक अपनी अकूत संपत्ति और सार्वजनिक प्रोफाइल के कारण अधिकतर हैकर्स और साइबर फ्रॉड के निशाने पर रहते हैं।
इस वजह से उन्हें गोल्डमैन सैश के साथ मिलकर बनाया गया ऐपल क्रेडिट कार्ड देने से इनकार कर दिया गया था।
उनके अकाउंट को क्रेडिट ब्यूरो द्वारा फ्लैग भी किया गया, जिसके चलते गोल्डमैन सैश ने मेटल कार्ड के लिए उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया था।
ऐपल
गोल्डमैन को निकालना पड़ा हल
ऐपल CEO के व्यक्तिगत प्रभाव को देखते हुए गोल्डमैन सैश को अंतत: इसका हल खोजना पड़ा और कुक को अपनी कंपनी का क्रेडिट कार्ड देना पड़ा।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डमैन सैश के साथ काम कर अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज की यात्रा शुरू करने वाली ऐपल इसके जरिए अधिक राजस्व बनाने का प्रयास कर रही है।
बीते वर्ष डिवीजन ने अपने राजस्व का 20 प्रतिशत फाइनेंशियल सर्विसेज से प्राप्त किया।
गोल्डमैन
ऐपल कार्ड होल्डर्स से नहीं ली जाती लेट फीस
ऐपल और गोल्डमैन सैश ने ज्वाइंट वेंचर के तहत अक्टूबर, 2019 में ऐपल कार्ड लॉन्च किया था।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डमैन सैश ने क्रेडिट कार्ड से कुछ चार्ज भी हटा दिए हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड एक्सेप्ट करने के बदले व्यापारियों से लिया जाने वाला इंटरचेंज चार्ज भी है।
लेट पेमेंट करने पर कंपनी अमेरिका में अपने कार्ड होल्डर्स से किसी तरह की लेट फीस भी नहीं लेती है।
भारत
भारत में भी ऐपल कार्ड की योजना
कुछ समय पहले की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल HDFC बैंक के साथ मिलकर भारत में भी अपना क्रेडिट कार्ड 'ऐपल कार्ड' लॉन्च करने की योजना में है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अप्रैल में ऐपल के CEO टिम कुक ने भारत यात्रा के दौरान HDFC बैंक के CEO और MD शशिधर जगदीशन से मुलाकात की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अधिकारियों ने कार्ड के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ भी चर्चा की थी।