नथिंग फोन 2 जुलाई में हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत
नथिंग फोन 2 को कंपनी जुलाई में भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है। आगामी हैंडसेट का ट्रांसपैरेंट बैक, ग्लिफ लाइटिंग और अधिक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होने का अनुमान है। लॉन्च के पहले कुछ हफ्तों के भीतर अपडेट के रूप में डिवाइस को एंड्रॉयड 14 मिलने की संभावना है। नथिंग फोन 2 की कीमत फोन 1 की तुलना में अधिक हो सकती है। भारत में डिवाइस की कीमत लगभग 50,000 रुपये होने का अनुमान है।
नथिंग फोन 2 के फीचर्स
नथिंग के फोन 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसे IP रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, एक मैक्रो और एक अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ दिया जाएगा।