सैमसंग ने लॉन्च किए टैब S9 और वॉच 6 सीरीज, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने पांचवें जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 लॉन्च करने के साथ ही टैब और स्मार्टवॉच भी लॉन्च की है।
कंपनी ने टैब लाइनअप में टैब S9, टैब S9+ और टैब S9 अल्ट्रा लॉन्च की है।
वॉच 6 सीरीज में वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक लॉन्च की गई है।
जान लेते हैं इन दोनों ही डिवाइस के फीचर्स के बारे में।
फीचर
सैमसंग के तीनों टैब की स्क्रीन साइज और कीमत
सैमसंग ने टैब S9 में 11 इंच की स्क्रीन दी है और गैलेक्सी टैब S9+ को 12.4 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। S9 अल्ट्रा में 14.6 इंच की डायनमिक एमोलेड स्क्रीन दी है।
सैमसंग के फ्लैगशिप टैब S9 अल्ट्रा को लगभग 98,000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
टैब S9+ की कीमत लगभग 82,000 रुपये और टैब S9 की कीमत लगभग 65,000 रुपये से शुरू होती है।
कीमत
तीनों ही टैब में दिया गया स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर
तीनों ही टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आते है।
कंपनी के मुताबिक, गैलेक्सी टैब को सपोर्ट करने वाले S पेन को मैग्नेट से अटैच किया जा सकता है और अब यह स्टाइलस के किसी भी दिशा में रहने पर चार्ज हो सकता है।
टैब S9 अल्ट्रा में 11,200mAh की बैटरी दी गई है। टैब S9+ में 10,090mAh और टैब S9 में 8,400mAh बैटरी के साथ आते हैं।
स्मार्टवॉच
दोनों स्मार्टवॉच की साइज है अलग
सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक लॉन्च की है। कंपनी ने इनको दो अलग-अलग साइज वाले मॉडल में लॉन्च किया है।
वॉच 6 को 40mm और 44mm साइज में लॉन्च किया है और वॉच 6 क्लासिक को 43mm और 47mm साइज में लॉन्च किया है।
ये दोनों ही वॉच सैमसंग के ऑक्सीनॉस W930 चिपसेट पर आधारित हैं और इन दोनों ही स्मार्टवॉच में एमोलेड स्क्रीन दी गई है।
फीचर
इतनी है दोनों स्मार्टवॉच की कीमत
स्मार्टवॉच 6 सीरीज में स्लीपिंग हैबिट सुधारने में मदद करने के लिए स्लीप मॉनिटर फीचर दिया गया है। ये वॉच सैमसंग हेल्थ ऐप को सपोर्ट करती है।
यह स्किन टेंप्रेचर बताने के साथ ही हार्ट रेट ट्रैक करती है। अनियमित हार्ट रेट पर नोटिफिकेशन देती है।
इन लेटेस्ट स्मार्टवॉच में जीमेल और व्हाट्सऐप को भी एक्सेस किया जा सकेगा।
गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत लगभग 24,600 रुपये और वॉच 6 क्लासिक की कीमत लगभग 32,400 रुपये से शुरू होती है।