'नथिंग फोन 2' जुलाई में होगा लॉन्च, 4,700mAh की बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स
नथिंग फोन 2 भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में इस साल जुलाई में लॉन्च होगा। हैंडसेट के लॉन्चिंग की पुष्टि नथिंग के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कार्ल पेई ने गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान की है। कार्ल ने पहले ही खुलासा कर चुके हैं की नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। बता दें, नथिंग फोन 1 एक मिड-रेंज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट से लैस है।
नथिंग फोन 2 के फीचर्स
नथिंग फोन 2 के ट्रांसपैरेंट बैक, ग्लिफ लाइटिंग और अधिक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होने का अनुमान है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होगी। इसके रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, एक मैक्रो और एक अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ दिया जा सकता है। नथिंग फोन 2 की कीमत फोन 1 की तुलना में अधिक हो सकती है।