भारत में लॉन्च होने वाले नोकिया के अगले 5G स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
नोकिया ने भारत में अपनी 5G स्मार्टफोन लाइनअप के विस्तार करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने हाल ही में भारत में एक नए नोकिया 5G फोन के लॉन्च की घोषणा की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होगा। हालांकि, आगामी स्मार्टफोन के नाम या किसी अन्य विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। इसे 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
नोकिया G310 5G हो सकता है भारत में लॉन्च होने वाला फोन
कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में अपने नोकिया C210 के साथ नोकिया G310 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। संभावना है कि कंपनी इस महीने इसी स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। नोकिया G310 5G में 720x1,612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नोकिया G310 5G के अन्य फीचर्स
नोकिया G310 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में फ्रंट में 8MP का कैमरा है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें ऑटोफोकस के साथ 50MP का मुख्य 2MP का डेप्थ और एक अन्य 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।