सैमसंग ने पेश किए गैलेक्सी Z फ्लिप-5 और फोल्ड-5, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के तहत बुधवार को अपने फोल्डेबल सीरीज के पांचवे जनरेशन के गैलेक्सी Z फ्लिप-5 और गैलेक्सी Z फोल्ड-5 को पेश कर दिया। फ्लिप 5 की कीमत लगभग 81,000 रुपये से शुरू होती है और फोल्ड 5 की शुरुआती कीमत लगभग 1,47,000 रुपये है। ये दोनों ही फोन आज से ही प्री-बुक किए जा सकते हैं और 11 अगस्त, 2023 से उपलब्ध हो जाएंगे। जान लेते हैं इनके अन्य फीचर्स के बारे में।
दोनों फोन की स्क्रीन सुरक्षा पर दिया गया ध्यान
सैमसंग के फ्लिप और फोल्ड दोनों ही डिवाइस की मुख्य स्क्रीन में शॉक डिस्पर्सन लेयर दी गई है और अधिक मजबूत डिस्प्ले के लिए फिर से डिजाइन किया गया बैक दिया गया है। इन दोनों ही डिवाइस में IPX8 सपोर्ट और ऑर्मर एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। गैलेक्सी Z फ्लिप-5 और गैलेक्सी Z फोल्ड-5 के फ्लेक्स विंडो और बैक कवर में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
फ्लिप-5 को बिना खोले इस्तेमाल किए जा सकते हैं कई फीचर्स
गैलेक्सी Z फ्लिप-5 एक छोटे साइज वाला स्मार्टफोन है। इसकी नई फ्लेक्स विंडो पिछले जनरेशन की तुलना में 3.78 गुना बड़ी है। फ्लिप 5 को अब बंद/फोल्ड रहने के स्थिति में भी म्यूजिक कंट्रोल, मीडिया कंट्रोल, शेयर बाजार अपडेट सहित कई फीचर्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन को बिना खोले मिस्ड कॉल वापस करने के लिए कॉल हिस्ट्री ब्राउज करने और पेमेंट करने के लिए सैमसंग वॉलेट को एक्सेस कर सकते हैं।
8GB रैम के साथ आता है फ्लिप-5
गैलेक्सी फ्लिप-5 की मुख्य स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले है। इसकी कवर स्क्रीन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो 3.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 12 मेगापिक्सल वाले ड्युअल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। इसे 8GB रैम के साथ 2 अलग-अलग स्टोरेज 256GB और512 GB के साथ पेश किया गया है।
फ्लिप-5 के ये हैं रंगों के विकल्प
अन्य फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप-5 में 3,700mAh की बैटरी दी गई है। फोन 25 वॉट के चार्जर से 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। एंड्रॉयड 13 पर आधारित वन UI 5.1.1 के साथ आने वाला यह फोन मिंट ग्रेफाइट, क्रीम, लेवेंडर रंगों के साथ आता है। इसके ग्रे, ब्लू, ग्रीन और यलो रंग वाले मॉडल सैमसंग की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध हैं।
फोल्ड-5 को लेकर सैमसंग का दावा
फोल्ड-5 के बारे में सैमसंग का दावा है कि बड़ी स्क्रीन और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आने वाला यह अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। गैलेक्सी Z फोल्ड-5 में S पेन के सपोर्ट को भी बेहतर किया गया है। इसकी मुख्य स्क्रीन 7.6 इंच की QXGA+ डिस्प्ले है और इसकी कवर स्क्रीन 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले है। दोनों ही स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है फोल्ड-5
253 ग्राम वजन वाले फोल्ड-5 में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा है। रियर में 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोन 12 GB रैम के साथ 256 GB, 512 GB और 1TB 3 अलग-अलग स्टोरेज में आता है। इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है।