इस साल आने वाले इन स्मार्टफोन्स का हो रहा है बेसब्री से इंतजार
यदि आप पिछले साल नया स्मार्टफोन नहीं ले पाएं थे तो परेशान न हों। इस साल धांसू फीचर्स के साथ कई अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं, जिनका काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है। अपने दमदार फीचर्स के कारण वे अभी से ग्राहकों के बीच चर्चा में है और कई लोगों की पहली पसंद भी बन चुके हैं। हमने यहां इस साल आने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है।
सैमसंग गैलेक्सी S21 (Samsung Galaxy S21)
इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में सैमसंग के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है। इस साल की शुरुआत में देश में लॉन्च होने वाला सैमसंग गैलेक्सी S21 का भी लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इसमें 1080x2400 पिक्सल वाली 6.20 इंच की डिस्प्ले, 4,000mAh की बैटरी, 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM), 128GB स्टोरेज और सैमसंग एक्सिनॉस 2100 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इसमें 64MP,12MP और 12MP का रियर और 10MP का फ्रंट कैमरा होगा।
वन प्लस 9 (OnePlus 9)
बीते साल 8 सीरीज और नॉर्ड के साथ धमाल मचाने के बाद वन प्लस इस साल 9 लाने की तैयारी में है। अभी से इसके फीचर्स की चर्चा हो रही है। इसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। यह 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 65W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी होगी। वन प्लस 9 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप लाइट (Samsung Galaxy Z Flip Lite)
सैमसंग गैलेक्सी S21 की तरह इस साल भारत में दस्तक देने वाले सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप लाइट का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि गैलेक्सी Z फ्लिप वर्तमान में 1,09,999 रुपये में बिक रहा है। इसलिए लाइट वेरिएंट की कीमत लगभग 74,000 रुपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर, 6.7 इंच की डिस्प्ले, 12MP और 12MP के रियर कैमरे और 10MP के फ्रंट कैमरे से लैस होगा।
रियलमी रेस (Realme Race)
इस साल आने वाले स्मार्टफोन्स में रियलमी रेस का नाम भी है और इसकी भी काफी चर्चा हो रही है। अभी इसकी भी लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी इसमें दमदार स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दे सकती है। 6.5 इंच वाले इस स्मार्टफोन में लोगों को 64MP, 8MP, 2MP और 2MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही रियलमी रेस में 4,500mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी।
LG रोलेबल (LG Rollable)
इस लिस्ट में LG के रोलेबल स्मार्टफोन का नाम भी शामिल है। इसे इस साल जून में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इसकी डिजाइन फिलहाल बाजार में मौजूद स्मार्टफोन्स से बिल्कुल अलग है। यह भी एक बड़ा कारण है कि लॉन्च से पहले इसकी चर्चा हो रही है। इसमें ग्राहकों को 7.4 इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही यह ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर और 16GB RAM से लैस हो सकता है।