
PUBG: शैनहॉक में हासिल करना है चिकन डिनर तो अपनाएं ये 5 टिप्स
क्या है खबर?
PUBG मोबाईल इतना ज़्यादा लोकप्रिय हो गया है कि दिन प्रतिदिन इसे खेलने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
गेम के शैनहॉक नक्शे पर चिकन डिनर हासिल करना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। यह नक्शा छोटा होता है, लेकिन इसमें भी गेमर्स को काफी कठिनाई उठानी पड़ती है।
शैनहॉक नक्शे पर इन 5 टिप्स का इस्तेमाल करके नए लोग भी चिकन डिनर हासिल कर सकते हैं।
पहली टिप्स
पानी में ज़्यादा समय तक यात्रा न करें
शैनहॉक वह नक्शा है जिसमें तीन आइलैंड हैं और सभी पानी के सहारे अलग-अलग हैं।
गेम खेलते समय गेमर्स के सामने ऐसी नौबत आती है जब उन्हें प्लेजोन में बने रहने के लिए पानी से होकर गुजरने के अलावा और कोई उपाय नहीं होता है।
हालांकि, हमारी राय है कि आप पानी में जाने की बजाय लंबे रूट से चले जाएं क्योंकि पानी में आपकी स्पीड कम होती है और इसके अलावा विपक्षी आप पर हमले भी कर सकते हैं।
दूसरी टिप्स
सबेस नजदीकी लोकेशन पर उतरें
शैनहॉक की सबसे बेहतरीन बात यह है कि यह गेम काफी तेज होता है और इसमें लूट की भारी मात्रा हासिल की जा सकती है।
इसके लिए आपको प्लेन के रास्ते में सबसे नजदीक पड़ने वाली लोकेशन पर तेजी के साथ उतरना चाहिए और फटाफट हथियारों से लैस हो जाना चाहिए।
शैनहॉक में प्लेजोन में बने रहना सुरक्षित है क्योंकि देर से आने वाले ज़्यादातर मारे जाते हैं।
तीसरी टिप्स
जोन के कोने पर कैंपिंग करें
इस नक्शे पर चिकन डिनर हासिल करने के लिए हमारी अगली टिप्स है कि आप कैंपिंग करते रहें।
इस गेम में ज़्यादा किल करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप ऊंचे स्थानों पर लेट जाएं और फिर अन्य लोगों पर अपनी निगाह जमाए रखें।
जोन सिकुड़ने पर आपको कई लोग अंदर की ओर आते हुए मिल सकते हैं। चिकन डिनर हासिल करने के लिए इन अंदर आते लोगों को मारें।
चौथी टिप्स
मैच के लिए हरे रंग के कपड़े पहनें
शैनहॉक नक्शे की सबसे प्रभावित करने चीज है कि इस नक्शे में हरियाली काफी ज़्यादा है।
इस हरियाली में खुद को बचाने के लिए आप ज़्यादा से ज़्यादा हरे रंग के कपड़े पहने ताकि आपको मार्क कर पाना किसी के लिए कठिन साबित हो।
शैनहॉक में उतरने से पहले सेटिंग में जाकर अपेन कपड़े बदल लें। ऐसा करने से आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन आपके दुश्मन आपको स्पॉट करने में कठिनाई का सामना करेंगे।
पांचवी टिप्स
असाल्ट राइफल या फिर सबमशीन गन से करें फाइट
शैनहॉक में ज़्यादातर फायरफाइट छोटी या फिर मिड रेंज की दूरी में ही होती है।
इस फाइट को जीतने के लिए असाल्ट राइफल्स की जोड़ी या फिर सबमशीन गन का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है।
नजदीक से जब विपक्षी को मार रहे हों तो फिर खुद को बचाने का सबसे सही तरीका होता है कि आप विपक्षी को गोलियों से भून दें।
ऐसी बंदूक चुनें जो तेजी के साथ गोलियां चला सकें।