क्रेडिट कार्ड समेत ऐपल ने किया इन नई सर्विस का ऐलान, जानिये सब कुछ
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने अपने बिजनेस में विस्तार करते हुए कई नई सर्विस का ऐलान किया है। कपंनी ने ऐपल इवेंट में सब्सक्रिप्शन सर्विस ऐपल टीवी प्लस (Apple TV+), प्रीमियम मैग्जीन और न्यूज सब्सक्रिप्शन सर्विस ऐप न्यूज प्लस (Apple News+) का ऐलान किया है। ऐपल के CEO टिम कुक ने इनके अलावा ऐपल आर्केड (Apple Arcade) और क्रेडिट कार्ड की भी घोषणा की। आइये, कंपनी की इन नई सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है ऐपल टीवी प्लस
ऐपल टीवी प्लस एक ऑरिजनल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस होगी, जिसमें एक्सक्लूसिव कंटेट मिलेगा। इसमें टीवी सीरीज, मूवीज और डॉक्यूमेंट्री आदि शामिल होंगी। इस नए प्लेटफॉर्म के लिए ओपरा विन्फ्रे, स्टीवन स्पीलबर्ग, जेनिफर एनिस्टन आदि दुनिया के जाने-माने लोग कंटेट शो तैयार करेंगे। पूरी तरह ऐड-फ्री यह सर्विस इस साल के अंत तक दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में शुरू हो जाएगी। इसकी फीस को लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है।
न्यूज के लिए कंपनी की खास सर्विस
ऐपल न्यूज प्लस कंपनी की पेड न्यूज सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसके तहत यूजर्स को एक तय दाम में टॉप मैगजीन और न्यूज पब्लिशर्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फिलहाल के लिए इसे अमेरिका और कनाडा में शुरू किया गया है, जहां इसकी फीस 9.99 डॉलर (लगभग 690 रुपये) प्रति महीना रखी गई है। इस सर्विस के तहत वॉल स्ट्री जर्नल, टेकक्रंच समेत लगभग 300 मैग्जीन और न्यूज पब्लिशर्स की न्यूज मिलेगी। यूजर्स मैगजीन को डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में भी पढ़ सकेंगे।
आम क्रेडिट कार्ड से अलग होगा ऐपल कार्ड
ऐपल ने इस कार्ड के लिए गोल्डमैन सैक्स के साथ साझेदारी की है। यह आईफोन और आईपैड यूजर्स के वॉलेट ऐप में ऐड होगा। इसे दुनियाभर में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐपल कार्ड के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज, लेट फीस, पेनल्टी चार्ज नहीं किए जाएंगे। हर बार शॉपिंग करने पर इस कार्ड पर कैशबैक मिलेगा। फिलहाल इसे अमेरिका में शुरू किया गया है। साल के अंत तक इसे 40 देशों में शुरू किया जाएगा।
गेमर्स के लिए आया ऐपल आर्केड
ऐपल आर्केड गेम के लिए कंपनी की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसे साल के अंत तक शुरू किया जाएगा। ऐपल इसके लिए ऐप स्टोर में आर्केड टैब ऐड करेगी, जहां से यूजर्स पेड गेम्स खेल सकेंगे। इसमें इन-ऐप परचेज की जरूरत नहीं होगी। यह सर्विस केवल ऐपल के डिवाइस पर काम करेगी। यूजर अगर चाहे तो इन गेम्स को डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में खेल सकेंगे। यह सर्विस दुनियाभर के 150 से ज्यादा देशों में शुरू की जाएगी।