PUBG: सुधारना चाहते हैं गेमप्ले तो अपनाएं ये 5 बेहतरीन टिप्स
PUBG मोबाईल इतना ज़्यादा लोकप्रिय हो गया है कि दिन प्रतिदिन इसे खेलने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चिकन डिनर हासिल करने के लिए गेमर्स को इस शानदार टैक्टिकल बैटल रॉयल मुकाबले के लिए मौजूद हर टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। हालांकि, गेमप्ले को सुधारने के लिए कुछ चीजें करने की आवश्यकता होती हैं। जानें, गेमप्ले सुधारने के 5 बेहतरीन टिप्स।
लगातार खेलते रहकर खुद को बैटल रॉयल एक्सपर्ट बनाएं
अपने गेमप्ले को सुधारने का सबसे बढ़िया तरीका है लगातार गेम को खेलते रहना। यदि आप पहली बार बैटल रॉयल खेल रहे हैं तो फिर शुरुआती हार से मत डरिए। लगातार गेम को खेलते रहिए और हो सके तो हर नक्शे पर खेलकर यह जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर कौन सा नक्शा आपको सूट करता है। समय और एफर्ट लगाने के बाद आपको खुद समझ आएगा कि आपके गेमप्ले में कितना ज़्यादा बदलाव आया है।
फायरफाइट के दौरान अपनी रिफ्लेक्स सुधारें
गेमप्ले को सुधारने की पहली टिप्स भले ही बहुत ज़्यादा समय लेने वाली है, लेकिन एक और टिप है जो कम समय लेती है। गेम खेलते दौरान फायरफाइट के समय आपको अपने रिफ्लेक्स अच्छे करने होते हैं। इसके लिए हमारी राय है कि आप सबसे छोटे नक्शे शैनहॉक में खेलें। नक्शा इतना छोटा होता है कि आपको काफी ज़्यादा फाइट करनी पड़ती है तो आपका रिफ्लेक्स तेजी के साथ सुधरेगा।
निशाना सुधारें और हर तरह के बंदूक से खुद को परिचित कराएं
PUBG मोबाईल गेमप्ले को सुधारने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका यह है कि आपको पता होना चाहिए कि किस तरह हर बंदूक का इस्तेमाल किया जाता है। हथियारों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने और सटीक निशाना लगाने के लिए गेम के प्रैक्टिस मोड का सहारा लिया जा सकता है। अलग-अलग तरीके के बंदूकों का इस्तेमाल करके देखिए आप किस बंदूक से सही तरीके से निशाना लगा सकते हैं।
खुद के लिए सहज बटन लेआउट चुनें
गेम में तेजी के साथ खुद को सुधारने का एक और बेहतरीन तरीका है कि आप इसके कंट्रोलिंग से खुद को आरामदेह महसूस करा सकें। गेम खेलने के लिए सेटिंग में जाकर उन बटल लेआउट्स को चुनें जिनके साथ आप पूरी तरह से सहज महसूस कर सकें। ऐसा करने के बाद आपको काफी सुविधा मिलेगी और आप आराम के साथ गेम का लुत्फ उठा सकेंगे।
वास्तविक जीवन के दोस्तों के साथ बनाएं टीम
जब आप डुओ या फिर स्क्वॉड मोड में खेल रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा अपने दोस्तों के साथ ही टीम बनाएं। ऐसा करने से आप सहजता के साथ गेम खेल पाएंगे और जिन चीजों के बारे में आपके नहीं पता होगा उनका बारे में आप अपने दोस्तों से पूछ सकेंगे। यदि आपके दोस्त PUBG नहीं खेलते हैं तो आप उन्हें भी इससे परिचित करा सकते हैं और फिर सबके साथ मिलकर विपक्षियों को नॉकआउट करें।