PUBG: जॉम्बी मोड में चिकन डिनर के लिए इस्तेमाल करें इन 5 बेहतरीन बंदूकों का इस्तेमाल
क्या है खबर?
PUBG मोबाइल ने जॉम्बीज को बैटल रॉयल में लाकर अपने बैटलग्राउंड को बदलने की कोशिश की है।
जॉम्बीज की सेना को गेम में लाए जाने के बाद अब PUBG मोबाईल खेलने वालों के लिए चिकन डिनर हासिल कर पाना काफी कठिन हो जाएगा क्योंकि अब उन्हें कई नई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
यदि जॉम्बी मोड में चिकन डिनर हासिल करना हैं तो इन 5 सबसे बेहतरीन बंदूकों का करें इस्तेमाल।
पहली बंदूक
S12K: जॉम्बीज के खिलाफ आपका सच्चा साथी
S12K सेमी-ऑटोमैटिक शॉटगन है जिसकी डैमेज 22 की है। 12-गॉज की एम्नो का इस्तेमाल करने वाली यह बंदूक नजदीकी रेंज में काफी घातक साबित हो सकती है।
इस बंदूक के साथ आप कम समय में ही पांच राउंड फायर कर सकते हैं और वह भी बिना किसी एक्सटेंडेड मैग्ज़ीन की सहायता लिए।
यदि आप नजदीक आ रहे जॉम्बीज को तगड़ी चोट देना चाहते हैं तो फिर यह शॉटगन आपका सच्चा साथी साबित हो सकती है।
दूसरी बंदूक
Uzi: तेजी के साथ गोली चलाने वाली किलिंग मशीन
जॉम्बी हर दिशा से आपके ऊपर हमला करने की कोशिश करते हैं। उन्हें खुद से दूर रखने के लिए आपके पास ऐसी बंदूक होनी चाहिए जो काफी तेजी के साथ गोली चलाने में माहिर हो और क्लोज रेंज में घातक भी हो।
इस काम के लिए Uzi सबसे बेहतर बंदूक है।
भले ही इस बंदूक में स्कोप नहीं लग सकती है, लेकिन तेजी के साथ गोली चलाने के लिए इससे बेहतर कोई बंदूक नहीं हो सकती है।
तीसरी बंदूक
Tommy Gun: ढेर सारे जॉम्बीज से लड़ने के लिए बेस्ट बंदूक
Tommy Gun का इस्तेमाल लोग आम बैटल में नहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि इस बंदूक में स्कोप नहीं लगती है।
स्कोप नहीं लगने के कारण यह बंदूक लंबी दूरी तक मार करने में असफल रहती है।
हालांकि, जॉम्बी के खिलाफ मार करने के लिए यह बंदूक बेहद शानदार साबित हो सकती है।
.45ACP की गोली का इस्तेमाल करने वाली इस बंदूक में एक्सटेंडेड मैग्जीन अटैचमेंट के बाद 50 गोलियां लग सकती हैं।
चौथी बंदूक
AKM: जॉम्बीज के लिए काल है यह राइफल
AMK का हिट डैमेज 49 का है और यह 7.62 एम्नो का इस्तेमाल करती है। हालांकि, इस बंदूक का इस्तेमाल मिड और लॉन्ग रेंज की लड़ाइयों में कर पाना काफी मुश्किल होता है।
PUBG मोबाईल के प्रो गेमर्स इस बंदूक को क्लोज रेंज की लड़ाईयों में फिट करना काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह एसॉल्ट राइफल नजदीक से मारे जाने पर किसी भी जॉम्बी को तुरंत ढेर करने की क्षमता रखता है।
पांचवी बंदूक
M16A4: क्लोज या फिर लॉन्ग दोनों ही रेंज में घातक है यह बंदूक
M16A4 में 5.56mm की गोली लगती है और यह बंदूक थ्री-शॉट बर्स्ट मोड की वजह से काफी घातक होती है।
क्लोज रेंज में यह बंदूक और भी घातक साबित होती है क्योंकि जितनी भी बार गोली चलाई जाती है जॉम्बीज को एक बार में तीन गोली झेलनी पड़ती है।
जब इसे सिंगल शॉट मोड में स्विच कर दिया जाता है तो यह मिड और लॉन्ग रेंज में भी काफी घातक हो जाती है।