साल 2020 के बेस्ट स्मार्टफोन्स, हर कीमत में ये फोन रहे टॉप पर
2020 की शुरुआत में कोरोना वायरस महामारी आने की वजह से स्मार्टफोन मार्केट पर बुरा असर पड़ा, लेकिन नए फोन्स भी खूब लॉन्च हुए। कंपनियां वर्चुअल लॉन्च इवेंट्स में अपने फोन लेकर आईं और 2020 की दूसरी छमाही में उनकी बिक्री ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। 'बेस्ट ऑफ 2020' के लिए हमने हर प्राइस सेगमेंट से बेस्ट स्मार्टफोन्स को चुना है। इन स्मार्टफोन्स में कोई एक फीचर कमाल होने के बजाय पूरा डिवाइस यूजर्स को संतुलित परफॉर्मेंस देता है।
आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max)
नए आईफोन 12 लाइनअप का सबसे पावरफुल मॉडल ऐपल का बेस्ट एक्सपीरियंस देता है। खासकर यह आईफोन कैमरा के मामले में किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर है और बेस्ट फोटो-वीडियो इससे शूट किए जा सकते हैं। अगर कैमरा परफॉर्मेंस से समझौता करते हुए आप पैसे बचाना चाहें तो आईफोन 12 भी ले सकते हैं। आईफोन 12 प्रो मैक्स हर मायने में 2020 का बेस्ट डिवाइस कहा जा सकता है हालांकि इसकी शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये के आसपास है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा (Samsung Galaxy Note 20 Ultra)
बेस्ट परफॉर्मेंस वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन चाहते हैं तो सैमसंग की नोट सीरीज का टॉप मॉडल चुनना चाहिए। सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज अपने डिजाइन की वजह से लिस्ट में जगह नहीं बना पाया, जहां नोट 20 अल्ट्रा ने उसे मात दे दी। करीब एक लाख रुपये कीमत वाला यह फोन कैमरा से लेकर डिस्प्ले और बैटरी तक के मामले में सबसे बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देता है। सैमसंग डेक्स (Dex) फीचर से आप फोन के ऐप्स बड़े डिस्प्ले पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro)
करीब 50,000 रुपये शुरुआती कीमत वाले वनप्लस 8 प्रो का परफॉर्मेंस इसे लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर शामिल करता है। आपको कस्टम UI वाला एंड्रॉयड नहीं पसंद है, तब भी ऑक्सीजन OS वाला यह फोन अच्छा लगेगा। फोन का डिजाइन और रियर पैनल पर मिलने वाला वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल इसे बीते दिनों लॉन्च वनप्लस 8T से बेहतर बनाता है, इसीलिए वनप्लस 8 प्रो ने लिस्ट में जगह बनाई। 120Hz डिस्प्ले और दमदार प्राइमरी कैमरा इसे बाकियों से बेहतर बनाते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE (Samsung Galaxy S20 FE)
आपको प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस चाहिए लेकिन ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो सैमसंग की S20 सीरीज का फैन एडिशन आसानी से खरीदा जा सकता है। 40,000 रुपये के आसपास कीमत पर मिल रहे इस फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले के अलावा बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। IP68 रेटिंग के साथ आने वाला यह डिवाइस 4,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो लंबा बैकअप देती है।
गूगल पिक्सल 4a (Google Pixel 4a)
करीब 30,000 रुपये कीमत पर बेस्ट एंड्रॉयड फोन खरीदना है तो बिना ज्यादा सोचे गूगल पिक्सल 4a के साथ जाना चाहिए। इस फोन में ऑन पेपर भले की कमाल के स्पेसिफिकेशंस ना दिखते हों लेकिन इससे मिलने वाला रियल लाइफ एक्सपीरियंस कमाल का है। स्टॉक एंड्रॉयड से मिलने वाली शानदार परफॉर्मेंस के अलावा इस फोन का कैमरा किसी फ्लैगशिप से कम नहीं। पिक्सल 4a क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करता है।
आईफोन SE 2020 (iPhone SE 2020)
ऐपल ने मिडरेंज कीमत पर नया आईफोन SE लॉन्च किया है और इस साल बड़े मार्केट पर कब्जा करने की कोशिश की है। आईफोन 11 में मिलने वाले A13 बायोनिक चिप के साथ आईफोन SE कमाल की परफॉर्मेंस देता है। पुराना डिजाइन होने के बावजूद आईफोन SE की कैमरा और वीडियो परफॉर्मेंस आईफोन XR से बेहतर है। करीब 32,000 रुपये खर्च करते हुए जो लोग ऐपल इकोसिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा विकल्प है।
पोको X3 (Poco X3)
अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है तो पोको का यह डिवाइस 2020 के बेस्ट फोन्स में शामिल है। 6000mAh की बड़ी बैटरी और 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा के साथ फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले देता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है और इसका गेमिंग परफॉर्मेंस भी शानदार है। हालांकि, अगर आपको LCD के बजाय AMOLED डिस्प्ले और 65W फास्ट चार्जिंग चाहिए तो रियलमी 7 प्रो दूसरा विकल्प हो सकता है।