Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक वीडियो पर व्यक्त की चिंता, जानिए कैसे करें इनकी पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक मामले पर चिंता व्यक्त की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक वीडियो पर व्यक्त की चिंता, जानिए कैसे करें इनकी पहचान

Nov 17, 2023
05:08 pm

क्या है खबर?

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद बड़े स्तर पर इस समस्या को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी एक संबोधन के दौरान भारत में डीपफेक की बढ़ती समस्या पर प्रकाश डाला है। वह नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में दिवाली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मीडिया को इस संकट के बारे में लोगों शिक्षित करना चाहिए।

जानकारी

डीपफेक वीडियो क्या है? 

डीपफेक वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बनाया जाता है। इसमें साइबर अपराधी किसी का नकल करने के लिए उसके आवाज और चेहरे को किसी दूसरे वीडियो के साथ जोड़ देते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली लगता है। अभिनेत्री रश्मिका का वीडियो भी इसी तरह बनाया गया है, जिसमें किसी दूसरी लड़की के वीडियो में उनका चेहरा लगा दिया गया है। वर्तमान में ऐसे सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

पहचान

डीपफेक वीडियो को कैसे पहचानें?

डीपफेक वीडियो को पहचानने के लिए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के चेहरे पर विशेष ध्यान दें। हाई-एंड डीपफेक में भी लगभग हमेशा चेहरे का परिवर्तन होता है। चेहरे के साथ पलक झपकाने के तरीके पर ध्यान दें कि क्या वीडियो में मौजूद व्यक्ति पर्याप्त या बहुत अधिक पलकें झपका रहा। इसके लिए उस शख्स का कोई और वीडियो भी देखा जा सकता है। वीडियो की सत्यता जानने के लिए होठों की हरकत पर भी ध्यान दें।