इंजीनियरिंग ग्रेजुएट महिला हुई साइबर ठगी का शिकार, झांसे में आकर गंवाए 12 लाख
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाज ने एक महिला से 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, अनाकापल्ली में लक्ष्मी देवी पेटा पत्रुडु कॉलोनी में रहने वाली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट मल्ला ज्योतिर्मयी को जालसाज ने एक नामी IT कंपनी में पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। ज्योतिर्मयी के पिता शिवनारायण ने 24 सितंबर को ही उनके बैंक अकाउंट में 15 लाख जमा किए थे।
जालसाजों ने ऐसे की महिला से ठगी
महिला से सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से जालसाज ने नौकरी के लिए संपर्क किया और नौकरी शुरू करने के लिए 5,000 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने को कहा। महिला ने भुगतान कर काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद जालसाज ने उससे 1 लाख रुपये भुगतान करने के लिए कहा और 3 महीने में 1.4 लाख रुपये देने का वादा किया। इसी तरह जालसाज ने महिला से 12.34 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन कोई पैसा वापस नहीं दिया।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सावधान?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी भी नौकरी को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी साझा भी ना करें। नौकरी के बारे में अगर कोई अनजान व्यक्ति जानकारी देता है तो उस व्यक्ति के बारे में भी पड़ताल जरूर करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।