निवेशकों की तलाश कर रही थी स्वास्थ्य कंपनी, हैकर्स ने लगाया 2.25 करोड़ रुपये का चूना
महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां निवेशकों की तलाश कर रही एक स्वास्थ्य कंपनी को अंतरराष्ट्रीय हैकर ने 2.25 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। कंपनी ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। रिपोर्ट के अनुसार, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट अपनी कंपनी में निवेश के लिए निवेशकों की तलाश कर रहा था। उस समय सिंगापुर स्थित कंपनी खैबर वेंचर्स ने निवेश में रुचि दिखाई और निवेश को लेकर दोनों कंपनियों में अनुबंध हुआ।
ऐसे हुई ठगी
खैबर वेंचर्स 2.5 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती थी और उसने शिकायतकर्ता कंपनी के क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में राशि जमा भी कर दी। कुछ दिन बाद खैबर वेंचर्स से होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने मैसेज भेजकर कहा कि वह निवेश के बारे में मीटिंग करना चाहता है। मीटिंग के लिए एक महिला ने लिंक भेजा, लेकिन जब शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया, तब उसके अकाउंट से 2.20 करोड़ रुपये निकल गए, जो उसे वापस नहीं मिले।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी कंपनी के साथ वित्तीय लेनदेन करने से पहले उसे कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। किसी भी अनजान माध्यम से आए किसी लिंक पर क्लिक ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमेशा किसी सुरक्षित कंप्यूटर का ही उपयोग करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।