रिटायर्ड एयरफोर्स कमांडर से जालसाजों ने की 9 लाख की ठगी, जाल में ऐसे फंसाया
बिहार के पटना से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 80 वर्षीय रिटायर्ड एयरफोर्स कमांडर से 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 5 अक्टूबर को पटना के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर बी रवि कुमार को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया था।
मीटर ठीक करने का दिया था झांसा
पीड़ित ने बताया है कि कॉल पर जालसाज ने उनका पता और नाम बिल्कुल सही बताया और कहा कि उनके प्रीपेड बिजली अकाउंट में 3,600 रुपये हैं, लेकिन वह चल नहीं रहा है, क्योंकि मीटर का मोटर खराब हो गया है। मोटर को ठीक करने के लिए 10 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा, जिसके लिए फोन नंबर पर OTP जाएगा जो उन्हें बताना होगा। पीड़ित में कॉल पर OTP बताया और उसके बैंक अकाउंट से 9.54 लाख रुपये कट गए।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास ना करें। अगर अनजान कॉल पर कोई खुद को किसी विभाग का बताता है तो संबंधित विभाग से पड़ताल जरूर करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ OTP और बैंक अकाउंट से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा ना करें। अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।